पटना: बिहार के बहुचर्चित खान सर का वो वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रदर्शन के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। वह छात्रों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई और उन्हें डिहाइड्रेशन और फीवर की शिकायत के बाद पटना के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
क्या हुआ था?
पटना में BPSC छात्रों का प्रदर्शन हुआ था, जिसमें खान सर भी शामिल हुए थे। प्रदर्शन के दौरान ही खान सर की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गौरतलब है कि बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC ने साफ कर दिया है कि इस वर्ष परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा। इस बीच खान सर की गिरफ्तारी के बारे में भी सोशल मीडिया पर अफवाहें चल रही थीं। बिहार पुलिस ने खान सर की गिरफ्तारी की खबरों का खंडन किया है। बिहार पुलिस ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि वह (खान सर) बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC ऑफिस के पास अवैध प्रदर्शन को लेकर हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए अपनी मर्जी से पुलिस स्टेशन आए थे।
पुलिस ने शनिवार को स्पष्ट किया कि खान सर शुक्रवार शाम को धरना स्थल पर प्रदर्शनकारियों से मिलने के बाद गर्दनी बाग थाने आए थे। एसडीपीओ ने कहा, "खान सर को बार-बार थाने से जाने के लिए कहा गया। इस पर उन्होंने गर्दनीबाग थाने से अनुरोध किया कि उन्हें पुलिस वाहन में अटल पथ के पास उनके वाहन तक छोड़ दिया जाए। अनुरोध के अनुसार, उन्हें पुलिस वाहन में अटल पथ के पास छोड़ दिया गया, जहां उनकी अपनी कार खड़ी थी। उन्हें न तो हिरासत में लिया गया और न ही गिरफ्तार किया गया।" बता दें कि खान सर पहले भी छात्रों से जुड़े मुद्दे उठाते रहे हैं और उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं।