Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. पटना के खाजपुरा में कैसे एक महिला से 17 लोगों में फैला Coronavirus

पटना के खाजपुरा में कैसे एक महिला से 17 लोगों में फैला Coronavirus

पटना के खाजपुरा में मोहल्ला में जिस महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी। लिहाजा जब पूरे संपर्कों के चेन की तलाश की गई तो पता चला कि एक व्यक्ति से यहां 17 लोगों में कोरोना वायरस फैला है। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 24, 2020 20:20 IST
पटना के खाजपुरा में कैसे एक महिला से 17 लोगों में फैला Coronavirus
Image Source : PTI पटना के खाजपुरा में कैसे एक महिला से 17 लोगों में फैला Coronavirus

पटना: पटना के खाजपुरा में मोहल्ला में जिस महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी। लिहाजा जब पूरे संपर्कों के चेन की तलाश की गई तो पता चला कि एक व्यक्ति से यहां 17 लोगों में कोरोना वायरस फैला है। 

महिला के संपर्कों में सबसे पहले उसके पति की कोरोना जांच कराई गई लेकिन जांच रिपोर्ट निगेटिव आई। महिला का पति एटीएम में कैश वैन कंपनी में ड्राइवर है। फिर कैश वैन कंपनी के एडमिन जिसका नाम धीरज है की जांच कराई गई और रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया। फिर धीरज के परिवार के चार लोग (उसके माता, पिता, चाचा और भाई) और कंपनी के तीन स्टाफ जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए। कैश वैन पहुंचानेवाली कंपनी के जो तीन स्टाफ पॉजिटिव पाए गए उनमें एक ATM कस्टोडियन, दूसरा HR मैनेजर और तीसरी एक लड़की HR Executive है। फिर एटीएम कस्टो़डियन से यह वायरस 8 लोगों तक पहुंचा और करीब 17 लोग संक्रमित मिले। 

पहली महिला जिसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया उसके पति के बारे में ये अनुमान लगाया जा रहा है कि वो खुद भी कोरोना पॉजिटिव रहा होगा और उसी दौरान महिला संक्रमित हो गई होगी। कुछ दिन पॉजिटिव रहने के बाद वह ठीक हो गया होगा इसलिए उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। जिन 17 लोगों में संक्रमण पाया गया है ये सभी लोग खाजपुरा और उसके आसपास के इलाकों में ही रहते हैं। जिला प्रशासन ने इस पूरे इलाके में अपनी ताकत झोंक दी है। करीब 2500 घरों में सर्वे कराया जा रहा है।

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement