Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. Holi 2023 में अश्लील गाने बजाने वालों की खैर नहीं, पुलिस कर लेगी गिरफ्तार, निर्देश जारी

Holi 2023 में अश्लील गाने बजाने वालों की खैर नहीं, पुलिस कर लेगी गिरफ्तार, निर्देश जारी

अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जे एस गंगवार के अनुसार, वैसे गाने जो सुनने में शालीन प्रतीत नहीं, होते हैं, उन्हें अश्लील माना जाएगा और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Written By: Avinash Rai
Published : Feb 18, 2023 20:25 IST, Updated : Feb 18, 2023 20:25 IST
Holi 2023 be aware before playing vulgar bhojpuri songs in holi in bihar
Image Source : FILE PHOTO होली में अश्लील गाने बजाने पर होगी जेल

होली का त्योहार दिन पर दिन नजदीक आता जा रहा है। ऐसे में पूरे देश में होली का रंग देखने को मिलेगा। होली के दिनों में बिहार और उत्तर प्रदेश का रंग थोड़ा अलग ही होता है। हालांकि अब बिहार में होली मनाने वालों को थोड़ा सावधान रहना होगा। क्योंकि अगर होली में इस बार बिहार में लोगों ने सावधानी नहीं बरती तो उन्हें जेल जाना पड़ सकता है। दरअसल बिहार में होली के दिनों में कई स्थानों पर अश्लील गाने बजाए जाते हैं। अगर इस बार बिहार में होली के दौरान अश्लील गाने आपने बजाएं तो आपको जेल जाना पड़ सकता है। 

अश्लील गानों पर होगी कार्रवाई

अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जे एस गंगवार के अनुसार, वैसे गाने जो सुनने में शालीन प्रतीत नहीं, होते हैं, उन्हें अश्लील माना जाएगा और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। पत्रकारों से बातचीत में जेएस गंगवार ने कहा कि होली के दौरान महिला व पुरुष पुलिसकर्मी दोनों ही अपने अपने क्षेत्र में इस दौरान गश्त करेंगे और इस अवधि के दौरान अलग अलग पंडालों पर नजर रखी जाएगी। लोगों को यह सलाह दी जाती है कि लोग ऐसे गाने से बचाने से बचे जो अश्लली हों ताकि लोगों की भावना को ठेस न पहुंचे।

इन जिलों पर होगा खास ध्यान

इस बाबत विशेष शाखा द्वारा सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को पत्र भेजकर निर्देशित किया गया है। इसमें जातिसूचक व सांप्रदायिक बोल वाले गाने बजाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। इस पत्र में कहा गया है कि सीवान और भोजपुर जैसे जिलों में खास ध्यान दिए जाने कि आवश्यकता है क्योंकि यहां अक्सर समाजिक तनाव का माहौल देखने को मिलता है। 

बता दें कि बिहार में भोजपुरी भाषा में बजने वाले दोहरे अर्थ वाले गाने लोगों के लिए असहज होती हैं। इस बाबत जेएस गंगवार ने कहा कि आपत्तिजनक गानों को लेकर पुलिस द्वारा जारी नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी और पुलिस से इस बाबत संपर्क करने में भी संकोच न करें। बता दें कि महाशिवरात्री और होली के बीच इस तरह की शिकायतों से तुरंत निपटने के आदेश जारी किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- 2024 लोकसभा चुनाव के लिए सभी दल एकजुट, लेकिन कांग्रेस का कोई पता नहीं - तेजस्वी यादव

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement