Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. BJP नेता के पुजारी भाई का शव मिला, जीभ काटी..आंखें निकाली; 5 दिनों से था लापता

BJP नेता के पुजारी भाई का शव मिला, जीभ काटी..आंखें निकाली; 5 दिनों से था लापता

मनोज कुमार 5 दिन पहले शिव मंदिर गए थे, जहां से वे लापता हो गए। इस दौरान परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चला। अगले दिन इस मामले की FIR मांझा थाने में दर्ज कराई गई, जिसमे अपहरण की आशंका जाहिर की गई थी।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: December 16, 2023 19:24 IST
manoj sah- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO मृतक मनोज साह का फाइल फोटो

बिहार के गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र से सोमवार से लापता एक मंदिर के पुजारी का शव झाड़ियों से बरामद किया गया। शव मिलने के बाद लोग सड़क पर उतर गए और जमकर हंगामा किया। मृतक बीजेपी के एक नेता का भाई है। घटना के बारे में मृतक के भाई ने बताया कि उसके गले को काटा गया है। उन्होंने बताया कि मृतक की आंखें भी निकाल ली गई और जीभ भी काट दी गई। पुजारी का शव मिलने के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया।

शिव मंदिर से लापता हुआ था युवक

पुलिस के मुताबिक, सोमवार की रात दानापुर गांव निवासी वैद्यनाथ साह के पुत्र 32 वर्षीय मनोज कुमार शिव मंदिर गए, जहां से वे लापता हो गए। इस दौरान परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चला। अगले दिन इस मामले की FIR मांझा थाने में दर्ज कराई गई, जिसमे अपहरण की आशंका जाहिर की गई। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की, लेकिन लापता पुजारी का कोई सुराग नहीं खोज सकी। इस बीच शनिवार को घर के पास ही झाड़ियों में शव बरामद किया गया। मृतक के परिवार के लोगों का कहना है कि अपराधियों ने बेरहमी से मनोज की हत्या की है। उसकी गर्दन की पास गोली मारी गई है और दोनों आंखें निकाल ली गई है। शरीर पर भी कई जगह चाकू के निशान मिले हैं।

लोगों का हंगामा, पुलिस पर पथराव

वहीं, शव बरामद होने की सूचना के बाद ग्रामीण आक्रोशित होकर सड़क पर उतर गए। बताया जाता है कि पुलिस जब आक्रोशित लोगों को समझाने पहुंची तो लोग बेकाबू हो गए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। आक्रोशित लोगों ने पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना के मुताबिक कुछ पुलिसकर्मियों को चोट भी आई है।

गोपालगंज (सदर) एसडीपीओ प्रांजल ने कहा कि पुलिस गहनता से पूरे मामले की जांच कर रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस पर पथराव करने वाले उपद्रवियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। (इनपुट- IANS)

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement