Tuesday, March 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. सिवान में युवक की हत्या कर फेंका शव, गुस्साए परिजनों ने पुलिस पर किया हमला; सामने आया Video

सिवान में युवक की हत्या कर फेंका शव, गुस्साए परिजनों ने पुलिस पर किया हमला; सामने आया Video

बिहार के सिवान जिले में एक बार फिर पुलिस टीम पर हमले का मामला सामने आया है। यहां एक युवक की हत्या के बाद गुस्साए परिजनों ने पुलिस पर हमला कर दिया।

Edited By: Amar Deep
Published : Mar 24, 2025 14:16 IST, Updated : Mar 24, 2025 14:16 IST
गुस्साए परिजनों ने पुलिस टीम पर किया हमला।
Image Source : INDIA TV गुस्साए परिजनों ने पुलिस टीम पर किया हमला।

सिवान: जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के तितरा पेट्रोल पंप के पास एक युवक का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान भगवान यादव के पुत्र विशाल यादव के रूप में की गई। जानकारी के मुताबिक पहले विशाल यादव का अपहरण किया गया और फिर तीन से चार घंटे के बाद उसकी हत्या कर बदमाशों ने शव को फेंक दिया। जब इसकी सूचना परिजनों को मिली तो बवाल मच गया। यहां तक कि शव को जब पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेजा गया तो परिजनों ने मिलकर सुरक्षा में लगे पुलिस के जवान की पिटाई कर दी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सदर अस्पताल में पुलिसकर्मी पर हमला

बता दें कि विशाल यादव की हत्या के बाद परिजन काफी आक्रोशित हो गए। जब विशाल यादव के शव को लेकर परिजन सिवान सदर अस्पताल पहुंचे तो यहां उन्होंने एक पुलिस के जवान की पिटाई कर दी। इसका वीडियो भी सामने आया है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि हाफ पैंट पहने और पिंक कलर का शर्ट पहने एक युवक दौड़कर जाता है और पुलिस के जवान को थप्पड़ मारने लगता है। इसके बाद पुलिस का जवान किसी तरह अपनी जान बचाकर भीड़ से भाग जाता है।

जाम हटवाने गई पुलिस टीम पर भी हमला

वहीं घटना के बाद सोमवार की सुबह आक्रोशित लोगों ने सिवान-मैरवा मुख्य मार्ग पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया। इसके बाद उन्होंने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। यहां भी भीड़ आक्रोशित हो गई और पुलिस के जवानों पर हमला करने लगी। इस दौरान पुलिस को मौके से अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। हालांकि इस घटना के बाद मैरवा के एसडीपीओ और तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाने की कोशिश की जा रही है।

परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप

मृतक विशाल यादव के पिता भगवान यादव ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि जब बेटे का अपहरण हुआ तो पुलिस को सूचना दी गई थी। उसके 4 घंटे के बाद बेटे का शव पेट्रोल पंप के पास से बरामद हुआ। पुलिस अगर तुरंत कार्रवाई करती, तो शायद बेटा आज जिंदा रहता। फिलहाल परिजन इस घटना के लिए पूरी तरीके से पुलिस को जिम्मेदार मान रहे हैं। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन कुछ भी कहने से बच रही है। (इनपुट- कैलाश कुमार)

यह भी पढ़ें- 

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट साइट पर हुआ हादसा, कई ट्रेनें कैंसिल; कई का बदला रूट

शिंदे पर टिप्पणी के बाद शिवसेना सांसद ने कुणाल कामरा को दी खुली धमकी, बोले- 'पूरे हिंदुस्तान में घूम नहीं सकते'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement