मुजफ्फरपुर: जिले में में बेखौफ अपराधियों ने एक ज्वेलरी शोरूम में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर ओवरब्रिज के पास स्थित हीरा लाल सर्राफ आभूषण दुकान का है। यहां लूट के इरादे से आए अपराधियों ने शनिवार की रात ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। वहीं अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर सभी कर्मचारियों को एक कोने में खड़ा कर दिया। इसके बाद आभूषण के शो केस तोड़कर उसमें रखे आर्टिफिशियल ज्वेलरी व एक स्टाफ का मोबाइल लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने शोरूम के स्टाफ रितेश कुमार के पैर में गोली भी मार दी। हालांकि गोली पैर को छूकर निकल गई।
घटना में शामिल थे 6 अपराधी
बता दें कि दो बाइक पर आए 6 अपराधियों ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए भाग गए। वहीं इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आस-पास मौजूद लोगों ने घायल स्टाफ को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद दुकानदार ने पुलिस को मामले की सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही सीटी एएसपी अरविंद प्रताप सिंह और एएसपी नगर अवधेश दीक्षित सदर थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने मौके से तीन खोखे बरामद किए हैं।
एक कर्मचारी को भी मारी गोली
पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला। इस सीसीटीवी फुटेज में अपराधी पिस्टल लिए हुए दिख रहे हैं। इसमें पांच अपराधियों का चेहरा खुला हुए है, जबकि एक ने मास्क पहन रखा था। दुकानदार मुकेश कुमार सर्राफ ने बताया कि अपराधी दुकान के काउंटर का शीशा तोड़कर सजाए गए गहने को बैग में भरकर ले गये। सोना समझकर जिस गहने को लुटेरे ले गए, वह सभी आर्टिफिशियल थे। वहीं काउंटर पर बैठे एक कर्मचारी का मोबाइल भी छीन कर ले गए।
CCTV के जरिए तलाश में जुटी पुलिस
एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि छह अपराधियों ने लूट के उद्देश्य से आभूषण दुकान में धावा बोला और फायरिंग की। तीन खोखे जब्त हुए हैं। लुटेरे गहने या कैश नहीं ले जा सके। सीसीटीवी फुटेज में अपराधी दिख रहे हैं। इन सभी आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं लूटपाट की घटना से आभूषण दुकानदारों में पुलिस के प्रति आक्रोश है। दुकानदार जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।
(मुजफ्फरपुर से संजीव कुमार की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें-
बिहार में 10 लाख सरकारी नौकरियां देने के लक्ष्य को हम पार करेंगे :नीतीश कुमार
नीतीश कुमार गांधी मैदान में जो वादा किया, आज उसे पूरा करके दिखाया- तेजस्वी यादव