पटना. बिहार के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। उत्तरी बिहार के दूरस्थ क्षेत्र के आम लोगों का लगभग 90 वर्ष पुराना सपना सच होने वाला है। 1.9 किमी लंबाई वाला कोसी महासेतु बनकर तैयार हो गया है। 23 जून 2020 को इस नवनिर्मित महासेतु पर पहली बार ट्रेन का सफलता पूर्वक परिचालन किया गया। कोसी महासेतु, बिहार के मिथिलांचल को कोसी क्षेत्र से जोड़ेगा। इसका अलावा इस महासेतु से होते हुए पूर्वोत्तर सीमांत रेल के लिए भी दरभंगा, झंझारपुर, निर्मली, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार होते हुए एक वैकल्पिक रेलमार्ग उपलब्ध हो जायेगा।