पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों की एकजुटता का आह्वान करने के बाद बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार उधार के तेल से ख़ुद के दिये को रोशन कर रहे हैं। गिरिराज सिंह ने कहा कि 17 साल बिहार का विकास नहीं हुआ और नीतीश जी एक महीने से समाधान ढूंढ रहे हैं। वे क्या भारत को नया दिन दिखाएंगे।
इनके शासन से राज्य उबर नहीं पाया-गिरिराज
गिरिराज सिंह ने लोकसभा चुनाव को लेकर नीतीश कुमार के बयान के तुरंत बाद ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा- बिहार में उधार के तेल से ख़ुद के दिये को रोशन कर रहे हैं, वो क्या भारत को नया दिन दिखाएंगे। 17 साल बिहार का विकास नहीं हुआ और नीतीश जी एक महीने से समाधान ढूंढ रहे हैं। इनके शासन से राज्य उबर नहीं पाया है और प्रधानमंत्री के लिए एकजुटता की तलाश कर रहे है।
राहुल और सोनिया गांधी को दिया संदेश
दरअसल, सीएम नीतीश कुमार ने सीपीआईएम के 11वें जनरल कन्वेंशन में अपने संबोधन के दौरान राहुल और सोनिया गांधी को खुले तौर पर यह संदेश दिया है कि अगर 2024 का लोकसभा चुनाव सब साथ मिलकर लड़ें तो बीजेपी 100 से कम सीटों पर सिमट जाएगी।नीतीश ने कहा-हम इंतज़ार कर रहे हैं बस आप लोग (कांग्रेस) जल्दी फैसला लें। अगर मेरा सुझाव मानें और सब साथ मिलकर लड़ें तो ये (भाजपा) 100 से नीचे जाएंगे लेकिन अगर मेरा सुझाव नहीं मानेंगे तो क्या होगा वो आप जानिए।
ये भी पढ़ें:
निक्की यादव मर्डर केस में चौंकाने वाले खुलासे: निक्की से साहिल ने कर ली थी शादी, ऐसे रची गई साजिश
गुजरात में 31 लाख रुद्राक्ष से बनाया 31.5 फीट लंबा शिवलिंग, महाशिवरात्रि पर विशेष पूजन