Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. Giriraj Singh: नीतीश कुमार के 20 लाख नौकरियों वाले बयान पर भड़के गिरिराज सिंह, जानिए क्या कह डाली बात?

Giriraj Singh: नीतीश कुमार के 20 लाख नौकरियों वाले बयान पर भड़के गिरिराज सिंह, जानिए क्या कह डाली बात?

Giriraj Singh: नीतीश के इस बयान के बाद बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नीतीश तेजस्वी में नौकरी को लेकर कंपीटिशन है।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published on: August 15, 2022 14:38 IST
Giriraj SIngh - India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Giriraj SIngh

Giriraj Singh: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस पर 10 लाख की बजाय 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया है। इस बात से वे सुर्खियों में आ गए। उनके इस संबोधन के बाद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी अपना बयान दिया है। उन्होंने अपने बयान में सीएम नीतीश कुमार का आभार जताया है। नीतीश के इस बयान के बाद बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नीतीश तेजस्वी में नौकरी को लेकर कंपीटिशन है। वो भतीजा जो कल तक नीतीश को 'कल्टु पलटु' कहते थे। पहले नीतीश कहते थे कि क्या जेल से नौकरी देने का पैसा लाएंगे? आज वो कंपीटिशन में हैं भतीजे के साथ।

'लालू यादव ने कहा था—गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं नीतीश'

गिरिराज सिंह ने कहा कि  नौकरी देने का ब्लू प्रिंट क्या है? शक्ल सूरत सीरत तीनों नीतीश की बदल गई है। लालू यादव ने कहा था कि ये नीतीश गिरगिट की तरह रंग बदलता है, सांप है। गिरिराज सिंह ने कहा कि शाम को इनके साथ बैठने वाले इनको पीएम मैटेरियल कहते हैं। अमरलत्ता की तरह दूसरी पार्टियों की सहारे ये आगे बढ़े और सीएम बने।

अकेले चुनाव लड़कर दिखाएं नीतीश: गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार का ये कार्यकाल अंतिम है इसके बाद ये सीएम नहीं बनेंगे। नीतीश में थोड़ी भी हिम्मत है, नैतिकता है तो 2024 का चुनाव लड़ लें। बीजेपी का रस लेकर अपने को सीएम बना लिया, पर एक बार चुनाव तो लड़ें। 2024 में अकेले चुनाव लड़ लें, बिहार में पता चल जाएगा कि इनकी लोकप्रियता है या मोदी की।

नीतीश ने कहा था कि '10 लाख नहीं, 20 लाख नौकरियां देंगे'

दरअसल, आज सुबह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिहार कि सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोगों का यह मन है कि 10 लाख की बजाय 20 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देंगे। हाल ही में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से जब उनके द्वारा दिए गए 10 लाख की नौकरी के वादे पर सवाल पूछा गया था। तब तेजस्वी ने कहा ​था कि हम अभी डिप्टी सीएम हैं, जब सीएम बनेंगे तब 10 लाख लोगों को रोजगार देने की बात करेंगे। उनके इस वक्तव्य के बाद वे काफी चर्चा में आए। उन पर बीजेपी के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी कटाक्ष किया था। अब आज स्वतंत्रता दिवस पर नीतीश कुमार ने तेजस्वी के वादे से एक कदम और आगे बढ़कर नौकरियों पर अपने 'मन की बात' कह ​दी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement