Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बेगूसराय में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटने से 4 बारातियों की मौत; 5 घायल

बेगूसराय में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटने से 4 बारातियों की मौत; 5 घायल

बिहार के बेगूसराय जिले में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलट गई। स्कॉर्पियो की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं।

Edited By: Amar Deep
Published : Mar 23, 2025 9:08 IST, Updated : Mar 23, 2025 9:15 IST
स्कॉर्पियो पलटने से 4 बारातियों की मौत।
Image Source : INDIA TV स्कॉर्पियो पलटने से 4 बारातियों की मौत।

बेगूसराय: जिले से इस वक्त एक बड़े हादसे का मामला सामने आया है। यहां बारात से लौट रही स्कॉर्पियो वाहन डिवाइडर से टकराकर एनएच 31 पर पलट गई। इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पूरी घटना नगर थाना क्षेत्र के खतोपुर चौक के पास एनएच 31 की बताई जा रही है। 

बारात से लौट रहे थे लोग

जानकारी के मुताबिक, बेगूसराय के पहाड़पुर गांव से अभिषेक कुमार की शादी को लेकर बारात साहेबपुर कमल इलाके गई थी। यहां से आज सुबह लौटते समय सुबह 4 बजे खतोपुर के पास एक स्कॉर्पियो वाहन का टायर पंचर हो गया। इसके बाद स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराते हुए एनएच 31 पर पलट गई। स्कॉर्पियो की रफ्तार इतनी तेज थी कि डिवाइडर को तोड़ते हुए गाड़ी एनएच 31 पर पलटी तो वाहन आगे-पीछे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में चार लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया है।

टायर पंचर होने से हुआ हादसा

घटना के बारे में जानकारी देते हुए सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि बारात से लोग लौट रहे थे और गाड़ी पंचर होने की वजह से एनएच पर पलट गई। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है और पांच लोग घायल हैं। मृतकों में मनोज कुमार सिन्हा के 19 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार और उसका भाई अभिषेक कुमार, रुदल पासवान का 19 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार और जगदीश पंडित का 18 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार शामिल है। बारात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी चंदन महतो के पुत्र अभिषेक कुमार की शादी के लिए साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के न्यू जाफर नगर गई थी, जहां से लौटने के दौरान घटना हुई है। (इनपुट- संतोष)

यह भी पढ़ें-

चंडीगढ़ में पाकिस्तानी हैंड ग्रेनेड से किया गया था हमला, NIA की चार्जशीट में सामने आई बड़ी जानकारी

नोएडा में शख्स ने पिता की चाकू घोंपकर की हत्या, खुद के सीने पर भी किया वार; सामने आई हैरान कर देने वाली वजह

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement