Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. चुनाव के लिए 100-100 रुपये चंदा मांगेंगे प्रशांत किशोर, इतने अरब जुटाने का टारगेट

चुनाव के लिए 100-100 रुपये चंदा मांगेंगे प्रशांत किशोर, इतने अरब जुटाने का टारगेट

चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर ने भी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कमर कस ली है। प्रशांत किशोर ने कहा है कि वे चुनाव के लिए लोगों से 100-100 रुपये का चंदा मांगेंगे।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Updated on: August 27, 2024 20:57 IST
Prashant kishore take donation of 100 rupees- India TV Hindi
Image Source : PTI 100-100 रुपये का चंदा जुटाएंगे प्रशांत किशोर।

कभी देश के प्रमुख राजनीतिक रणनीतिकारों में शुमार प्रशांत किशोर अब राजनेता बन चुके हैं। जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर ने साल 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में राज्य की सभी 243 सीटों पर प्रत्याशी उतारने और चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। वहीं, अब प्रशांत किशोर ने चुनाव लड़ने के लिए चंदे को लेकर भी अपनी योजना का खुलासा किया है। प्रशांत किशोर ने कहा है कि उनकी पार्टी बिहार के लोगों से चुनाव के लिए 100-100 रुपये का चंदा मांगेगी। 

200 करोड़ रुपये जुटाने का भरोसा

नई पार्टी के लिए संसाधन जुटाने की योजना के सवाल पर प्रशांत किशोर ने मंगलवार को कहा है कि वे जन सुराज के लिए विकेंद्रीकृत चंदा प्रणाली का तरीका अपनाएंगे। उन्होंने चंदे के जरिये कम से कम 200 करोड़ रुपये जुटाने का भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि जन सुराज पूरे राज्य में दो करोड़ लोगों से 100-100 रुपये की छोटी राशि का चंदा मांगेगा और विश्वास जताया कि लोग चंदा देंगे।

100 रुपये का चंदा देने के लिए कहेंगे- प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने कहा है कि वे अवैध शराब व्यापार और बालू खनन में शामिल माफिया से प्राप्त चंदे पर निर्भर नहीं रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम लोगों से 100 रुपये का चंदा देने के लिए कहेंगे ताकि जब जन सुराज अगली सरकार बनाए तो भ्रष्टाचार की जड़ों पर प्रहार हो और सेवाओं के लिए रिश्वत देना अतीत की बात हो जाए। प्रशांत किशोर ने कहा है कि इस तरह से वे चुनाव तक 200 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटा सकते हैं। 

नेता धन की चिंता न करें- प्रशांत किशोर

जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर ने चुनाव लड़ने का इरादा रखने वाले पार्टी के लोगों से कहा कि वे धन की चिंता न करें, भले ही प्रतिद्वंद्वी अथाह संसाधनों वाला व्यक्ति क्यों न हो। प्रशांत ने कहा कि कई लोग पैसा जुटाने के इस तरीके को लेकर संशय में होंगे। लेकिन याद रखें, समय बहुत बदल गया है। एक दशक पहले तक कुछ ही लोग सोशल मीडिया को गंभीरता से लेते थे, लेकिन आज आप इसे अपने जोखिम पर अनदेखा कर सकते हैं। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- VIDEO: किस सांसद को गोपाल मंडल ने बताया काला नाग? कहा- 'हम हैं फाइटर... धड़ से अगल कर देते हैं मुंडी'

बिहार तो पहले स्विट्जरलैंड था, अब गटर बन गया, तेजस्वी से ऐसा क्यों कहा प्रशांत किशोर ने?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement