Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार में गिरफ्तार हुए अफगानिस्तान के 5 नागरिक, खुद को बताया था कटिहार का निवासी

बिहार में गिरफ्तार हुए अफगानिस्तान के 5 नागरिक, खुद को बताया था कटिहार का निवासी

उत्तर प्रदेश के कटिहार जिले के नगर थाना अंतर्गत चौधरी मुहल्ला से पुलिस ने 5 अफगानों को गिरफ्तार किया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 16, 2020 23:33 IST
Afghans Katihar, Afghans Bihar, Afghans Katihar Arrested, Afghans Bihar Arrested
Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL उत्तर प्रदेश के कटिहार जिले के नगर थाना अंतर्गत चौधरी मुहल्ला से पुलिस ने 5 अफगानों को गिरफ्तार किया है।

कटिहार: उत्तर प्रदेश के कटिहार जिले के नगर थाना अंतर्गत चौधरी मुहल्ला से पुलिस ने 5 अफगानों को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को पहले इन्होंने खुद को बिहार के कटिहार जिले का निवासी बताया था, लेकिन जांच में पता चला कि वे बिहार के रहने वाले तो छोड़िए भारत के नागरिक ही नहीं हैं। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बुधवार को घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को गिरफ्तार किए गए इन अफगानिस्तानी नागरिकों के पास से नकदी के साथ-साथ कई तरह के दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

कैश और कई अन्य दस्तावेज हुए बरामद

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन सभी के पास से 5 लाख रुपये से अधिक नकद राशि, राशि लेनदेन से संबंधित कागजात के अलावा कई अन्य दस्तावेज बरामद मिले हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार इन विदेशी नागरिकों खुद को बिहार के कटिहार जिले का निवासी बताया था, लेकिन उनके आवास की तलाशी के दौरान वहां से उक्त दस्तावेज बरामद हुए। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से 3 के पास वैध पासपोर्ट हैं, जबकि 2 के पास नहीं हैं। पुलिस ने बताया कि इस मामले में पांच विदेशी नागरिकों और दो भारतीय नागरिकों सहित कुल 7 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है।

आरिपियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, मामले में नामजद आरोपियों में विदेशी नागरिकों मोहम्मद दाऊद उर्फ शेरगुल खान, कामरान उर्फ राजा खान, फजल मोहम्मद उर्फ समुद खान, ए. मोहम्मद राजा उर्फ राजा खान एवं गुलाम मोहम्मद तथा फरार इनके स्थानीय मकान मालिक मोनाजिर और एक अन्य व्यक्ति अलमर खान शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक की जांच में सभी का पैसे लेन-देन और और सूद पर राशि देने में संलिप्तता सामने आई है। पुलिस ने कहा कि सभी आरोपी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी आव्रजन कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement