![बिहार: मुजफ्फरपुर के मनियारी पुलिस स्टेशन में आग लगी, दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
बिहार: मुजफ्फरपुर के मनियारी पुलिस स्टेशन में आग लग लगने की खबर है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक मनियारी थाने में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई है। दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। उप-निरीक्षक सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया, "शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। अभी क्षति का आकलन नहीं कर सकते, आग जब बुझ जाएगी तब बताया जाएगा। दमकल की गाड़ी आ चुकी है आग बुझाने काम का जारी है।"