Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. लालू यादव के भतीजे नागेंद्र राय के खिलाफ पटना में FIR, रंगदारी मांगने का आरोप

लालू यादव के भतीजे नागेंद्र राय के खिलाफ पटना में FIR, रंगदारी मांगने का आरोप

आकाश गौरव के एक शख्स ने लालू यादव के भतीजे पर रंगदारी मांगने का केस दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Mangal Yadav Published : Dec 14, 2024 12:41 IST, Updated : Dec 14, 2024 13:14 IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक तस्वीर

पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के भतीजे नागेंद्र राय पर पटना में एफआईआर दर्ज की गई है। पीड़ित आकाश गौरव ने 3 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने और नहीं देने पर उन्हे और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी का केस दर्ज कराया है। ये मामला पटना के पीरबहोर थाना में दर्ज किया गया है। आकाश बिहारी साव लेन में रहते हैं। आकाश ने कहा है कि 12 दिसंबर की रात को रूपसपुर थाना के गोला रोड पर रहने वाले नागेंद्र राय ने उन्हें मोबाइल नंबर कॉल किया और रंगदारी की मांग की।

कई बार फोन कर धमकाने का आरोप

पुलिस को दिए शिकायत पत्र में आकाश ने कहा कि दिनांक 12.12.24 की सुबह मेरे मोबाइलपर ने नागेन्द्र राय ने फोन किया। फोन उठाते ही उसने गाली-गलौज करना शुरू किया और धमकाते हुए कहा कि तीन करोड़ रुपया दो नहीं तो बिहार छोड़कर चले जाओ। यदि ऐसा नहीं किया तो पूरे परिवार को जान से मार दूंगा। 

अज्ञात लोगों को घर पर धमकाने के लिए भेजा

इसके अगले दिन 13:12:24 की सुबह 8:48 उसी नंबर से तकरीबन पांच- सात बार फोन आया। दोपहर 12:30 बजे नागेन्द्र राय पांच-सात हथियारबंद अज्ञात लोगों को मेरे घर भेजा। आरोपी मेरे साथ गाली-गलौज करते रहे। इस घटना से परिवार के लोग डर गए हैं। 

पहले भी लगे हैं आरोप

इससे पहले भी नागेंद्र राय पर रंगदारी मांगने के आरोप लगते रहे हैं। मार्च 2023 में एक बिल्डर से कथित तौर पर 2 करोड़ रुपये की मांग करने के आरोप में नागेंद्र राय के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। नागेंद्र के खिलाफ कई आपराधिक मामले लंबित हैं। एक भूमि भूखंड के पिछले मालिक को डराने-धमकाने के 2017 के एक मामले में जमानत पर वह जेल बाहर हैं।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement