Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार महागठबंधन में फिर से तू-तू, मैं-मैं, नीतीश ने RJD नेता को सुना दी खरी-खरी, जानिए क्या है पूरा मामला?

बिहार महागठबंधन में फिर से तू-तू, मैं-मैं, नीतीश ने RJD नेता को सुना दी खरी-खरी, जानिए क्या है पूरा मामला?

बिहार में महागठबंधन की आज एक बैठक हुई। इस बैठक में जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने हिस्सा लिया। इस बैथक के बाद कांग्रेस नेता ने दावा किया कि सीएम नीतीश कुमार ने आरजेडी एमएलसी की अमित शाह से मुलाकात पर नाराजगी व्यक्त की है।

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Jul 10, 2023 18:49 IST, Updated : Jul 10, 2023 18:54 IST
Bihar News
Image Source : FILE बिहार महागठबंधन में फिर से तू-तू, मैं-मैं

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्षी एकता की बात चल रही है। इसकी कवायद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की है। राज्य में भी इस समय आरजेडी, जेडीयू और कांग्रेस के गठबंधन की सरकार है। पिछले साल बीजेपी से अलग होने के बाद यह सरकार सत्ता में आई थी। सरकार में आने के बाद कई बार आपसी तनाव बढ़ चुका है। अब एक बार फिर महागठबंधन के नेताओं में तनाव बढ़ रहा है। तीनों दलों के नेता एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे हैं। 

कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने किया दावा 

इसी क्रम में सोमवार को बिहार विधानसभा में महागठबंधन के दलों की बैठक हुई। इस बैठक के बाद कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने कहा, "बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार से पूछा कि क्या वह बीजेपी के संपर्क में हैं? उन्होंने अमित शाह से मुलाकात क्यों की?" उन्होंने उनसे यह भी पूछा कि क्या वह अमित शाह के संपर्क में हैं? सीएम ने सुनील कुमार से कहा कि अगर वह बीजेपी की ओर से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं तो जा सकते हैं?

वहीं जब इस बारे में आरजेडी नेता सुनील सिंह ने पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''गृह मंत्री अमित शाह सहकारिता मंत्री हैं। वह एक सरकारी कार्यक्रम में आये थे। मैं साह्कारिता बोर्ड में निदेशक हूं। सहकारी कांग्रेस की एक बैठक 1 जुलाई को हुई थी, जिसमें पीएम मोदी और अमित शाह आए थे और मैंने उस दौरान की एक तस्वीर अपने पेज पर डाली थी।" उन्होंने कहा कि यह एक सार्वजनिक मुलाकात थी, मैंने किसी बंद कमरे में मुलाकात नहीं की। 

मीडिया ने इस पूरे प्रकरण को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहा

उन्होंने कहा कि मीडिया ने इस पूरे प्रकरण को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहा है और यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। सुनील सिंह ने कहा कि इस देश का कोई भी नागरिक मेरी ईमानदारी पर सवाल नहीं उठा सकता है। मैं पिच्गले 27 साल से राजनीति में हूं और मैंने बड़े-बड़े तूफानों और विपदाओं का सामना किया है और दौरान भी मैं लालू यादव के साथ रहा था। उन्होंने कहा कि मैं लालू प्रसाद यादव के साथ था, हूं और रहूंगा।

बीजेपी को मजबूती से जवाब देने की जरूरत

बिहार के सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई महागठबंधन की बैठक पर जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने कहा, ''यह निर्देश दिया गया है कि गठबंधन को मजबूत रहना है। सीएम नीतीश कुमार ने हमें टिप्पणी करने से बचने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं और हमें पूरी तरह से तैयार रहना है। आने वाले समय में हम बीजेपी को मजबूती से जवाब देने की जरूरत है।”

ये भी पढ़ें- 

बंगाल में खूनी पंचायत चुनाव, बीजेपी ने गठित किया चार सदस्यीय जांच दल 

दिल्ली के अधिकारियों पर नियंत्रण का मामला, अध्यादेश को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को जारी किया नोटिस 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement