बिहार की राजधानी पटना में एक महिला कांस्टेबल पर फायरिंग की घटना सामने आई है। कांस्टेबल पम्मी खातून पर पटना के दीघा थाना इलाके के गंगा पाथवे (पटना का मरीन ड्राइव) में हमला हुआ है। महिला कांस्टेबल अपनी दोस्त और एसआई शबाना आजमी के साथ घूम रही थी। सोशल मीडिया के लिए रील्स बना रही थी, तभी ये हमला हुआ। पीड़ित कांस्टेबल ने कहा कि कोई मेरी हत्या करवाना चाहता है। वारदात बुधवार की रात करीब 9 बजे हुई।
महिला कांस्टेबल को क्यों मारी गई गोली?
बाइक सवार अपराधियों ने पम्मी को गोली मार दी। गोली उसके हाथ में लगी है। घायल अवस्था में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। फिलहाल कांस्टेबल खतरे से बाहर बताई जा रही है। पम्मी खातून पटना के पाटलिपुत्रा थाने में तैनात हैं। हालांकि, गोली क्यों मारी गई? इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार अपराधी वहां से भाग निकले थे। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पम्मी खातून 2018 बैच की कांस्टेबल है
घायल कांस्टेबल ने बताया कि मेरी फ्रेंड थोड़ी दूर पर थी, उसको देखकर चिल्लाई और उधर देखने लगी तो गोली मेरे हाथ में लग गई। मुझसे पूछा कि दीघा गोलंबर किधर है। पूछने के बाद वेट करने का क्या मतलब था। थोड़ी देर बाद गोली चला दी। पटना के विधि व्यवस्था डीएसपी ने बताया कि उसे हाथ में गोली लगी है। हालत खतरे से बाहर है। घटना के पीछे कुछ बात जरूर है। निजी कारण भी हो सकते हैं। इसकी जांच करने में पुलिस जुटी है। पम्मी खातून 2018 बैच की कांस्टेबल है और शबाना आजमी भी उसी बैच की है। अभी शबाना पूर्णिया में प्रोबेशनर सब-इंस्पेक्टर के पद पर है। पम्मी खातून मंदिरी में रहती है।
- पटना से बिटू कुमार की रिपोर्ट