गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिले के बरौली थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपने 2 बेटों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। रामसूरत महतो नाम का यह शख्स अपनी बेटी की मौत के बाद से ही सदमे में था। उसके इलाज में सबकुछ गंवा देने के बाद भी बीमारी के चलते उसकी मौत हो गई थी। लड़की के पिता और भाई इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाए और ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।
घर में छोड़ गए थे बेटी का शव
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि चंदन टोला के रहने वाले रामसूरत महतो ने अपने दो बेटों सचिन कुमार और दीपक कुमार के साथ शुक्रवार को एक ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। दोनों बेटों की उम्र 10 साल से कम बताई जा रही है। बताया जाता है कि रामसूरत के घर में सुभावती कुमारी नाम की उसकी बेटी का बीमारी से दो दिन पहले ही निधन हो गया था। सुभावती की मौत के बाद से ही पूरा परिवार सदमे में था। बताया जा रहा है कि रामसूरत के परिवार ने लड़की के शव को भी घर में ही छोड़ दिया।
पत्नी की पहले ही हो चुकी है मौत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपनी बेटी की मौत से आहत रामसूरत महतो ने शुक्रवार को अपने दोनों बेटों के साथ मिलकर चंदन टोला के पास थावे-छपरा पैसेंजर ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। रामसूरत की पत्नी की मौत पहले ही हो चुकी है। घटना के बाद मौके पर गांव वालों की भीड़ जुट गई। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद बरौली थाने की पुलिस और रेल पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सदर SDPO प्रांजल ने बताया कि पहली नजर में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।