Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. सरकारी कर्मचारी की कोरोना वायरस से मौत पर परिवार को मिलेगा रिटायरमेंट तक पूरा वेतन: बिहार सरकार

सरकारी कर्मचारी की कोरोना वायरस से मौत पर परिवार को मिलेगा रिटायरमेंट तक पूरा वेतन: बिहार सरकार

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस कैबिनेट बैठक में कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए फैसला लिया गया है कि कोई भी सरकारी सेवा वाले अधिकारी या कर्मचारी की अगर कोरोना वायरस से मौत होती है तो उनके परिवार वाले को रिटायरमेंट तक पूरा वेतन मिलेगा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 25, 2020 21:47 IST
Family will get full salary till retirement on death of government service worker by Coronavirus: Bi
Image Source : FILE PHOTO Family will get full salary till retirement on death of government service worker by Coronavirus: Bihar Govt

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट बैठक में कुल 28 एजेंडों पर मुहर लगी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस कैबिनेट बैठक में कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है कि कोई भी सरकारी सेवा वाले अधिकारी या कर्मचारी की अगर कोरोना वायरस से मौत होती है तो उनके परिवार वाले को रिटायरमेंट तक पूरा वेतन मिलेगा।

पटना के एम्स में कोविड-19 के एक और मरीज ने आत्महत्या की

कोविड-19 से संक्रमित 21 वर्षीय एक युवक ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। लगभग एक महीने के भीतर इस अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित किसी व्यक्ति के आत्महत्या का यह दूसरा मामला है। कोविड-19 नोडल अधिकारी डा.संजीव कुमार ने बताया कि पटना जिले के रहने वाले राहुल कुमार ने शुक्रवार की शाम को अस्पताल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। 

उन्होंने बताया कि राहुल को 20 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डा.कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद युवक के तनाव में आने की आशंका है जिस कारण यह घटना हुई। 

कोविड-19 मरीज के आत्महत्या का एम्स, पटना में यह दूसरा मामला है जबकि राज्य में तीसरा मामला है। गौरतलब है कि 22 जून को 32 वर्षीय एक मरीज ने अस्पताल के खाली कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वैशाली जिले के हाजीपुर में एक पृथक केन्द्र में गत 20 मई को दिल्ली से लौटे 30 वर्षीय एक प्रवासी श्रमिक ने आत्महत्या कर ली थी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement