Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार: उत्पाद विभाग का ड्राइवर ही निकला शराब तस्कर, 877 लीटर दारू के साथ 5 गिरफ्तार

बिहार: उत्पाद विभाग का ड्राइवर ही निकला शराब तस्कर, 877 लीटर दारू के साथ 5 गिरफ्तार

बिहार में उत्पाद विभाग का पूर्व ड्राइवर ही शराब तस्करी करते पकड़ा गया है। शराब जांच के लिए विशेष अभियान में 877 लीटर शराब के साथ एक पिकअप जप्त की गई है।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Updated on: March 01, 2024 20:31 IST
bihar police- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV उत्पाद विभाग का पूर्व ड्राइवर समेत 5 लोग गिरफ्तार

बिहार में कैमूर एसपी के निर्देश पर पुलिस द्वारा चलाए गए शराब जांच के लिए विशेष अभियान में 877 लीटर शराब के साथ एक पिकअप जप्त की गई है। इसके साथ ही 5 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। ये बात भी सामने आई है कि इनमें शराब का मुख्य धंधेबाज उत्पाद विभाग का प्राइवेट ड्राइवर ही है। इसकी जानकारी कैमूर एसपी ने प्रेस वार्ता करके दी। इसके एक दिन पहले भी दुर्गावती पुलिस ने भूसे की आड़ में लाई जा रही एक ट्रक शराब को जप्त किया था, जिसका बाजार मूल्य 25 से 30 लाख रुपया बताया जा रहा है। इन शराब तस्करों के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई कर रही है।

पिकअप में से भारी मात्रा में शराब जप्त

कैमुर एसपी ललित मोहन शर्मा ने मोहनिया थाने पर प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि समेकित जांच चौकी मोहनिया पर शराब तस्करी रोकने के लिए मोहनिया पुलिस और एएलटीएफ की टीम द्वारा यूपी की तरफ से आ रहे वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक पिकअप में भारी मात्रा में शराब जप्त की गई। इस दौरान पिकअप में चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनसे पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि पीछे से टाटा नेक्सॉन कार में दो व्यक्ति शराब के साथ आ रहे हैं, जो लाइनर का काम कर रहे हैं। शराब की जांच होते देखकर कार सवार गाड़ी रोककर कुछ दूरी पर भागने लगे, जिन्हें पीछा करते हुए दो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया वहीं अन्य एक भागने में सफल रहा।

शराब तस्कर पूर्व में उत्पाद विभाग का ड्राइवर

पूछताछ के क्रम में कार सवार गिरफ्तार शराब तस्कर पूर्व में उत्पाद विभाग का प्राइवेट ड्राइवर निकला जो शराब माफियाओं से मिलकर शराब तस्करी का काम करता था। जिसे आज भी शराब के साथ कार में लाइजनिंग का काम करते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शराब तस्कर, पिकअप चालक अमित कुमार, पिकअप का सह चालक मंटू बिंद, पिकअप मालिक चंद्रजीत यादव, यूपी के चंदौली जिले के निवासी हैं। जबकि लाइनर का काम करते हुए नेक्सॉन कार सवार जो पूर्व में उत्पाद विभाग का ड्राइवर था, अमरनाथ पासवान कैमूर जिले का निवासी है। कैमूर पुलिस ने सभी पांचों को गिरफ्तार करते हुए 877 लीटर शराब जब्त के साथ 6 मोबाइल फोन और 6300 रुपए जब्त किए गए हैं।

(रिपोर्ट- मुकुल जायसवाल)

ये भी पढ़ें-

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement