Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. पटना में इंडिगो के प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग, टेकऑफ के तुरंत बाद एक इंजन हो गया ख़राब

पटना में इंडिगो के प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग, टेकऑफ के तुरंत बाद एक इंजन हो गया ख़राब

इस विमान में 181 यात्री और चालक दल के 8 सदस्य सवार थे। यह फ्लाइट पटना से दिल्ली आ रही थी।

Reported By : Nitish Chandra Written By : Sudhanshu Gaur Published : Aug 04, 2023 11:13 IST, Updated : Aug 04, 2023 12:06 IST
Bihar News, Patna, Indigo
Image Source : FILE पटना में इंडिगो के प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग

पटना: पिछले कुछ समय से प्लेन में खराबियों की खबरें सामान्य सी हो गई हैं। प्लेन के इंजनों में खराबी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। ख़राब इंजनों की वजह से तमाम यात्रियों की जान खतरे में पड़ रही है। विमानन कम्पनियां इस ओर ध्यान देने की बात तो कहती हैं, लेकिन वह ध्यान देती नजर नहीं रही हैं। इसी वजह से इंजन ख़राब होने की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है।

इसी क्रम में अब बिहार के पटना से दिल्ली आ रही इंडिगो की फ्लाइट में इंजन की खराबी की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। जानकारी के अनुसार, इस प्लेन में 181 यात्री और 8 चालक दल के सदस्य सवार थे। प्लेन के टेक ऑफ करने के कुछ मिनट बाद ही पायलट को इंजन के ख़राब होने का संकेत मिल गया, जिसके बाद उसने वापस पटना एयरपोर्ट पर उतरने का फैसला किया। 

खबर अपडेट हो रही है 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement