पटना: पिछले कुछ समय से प्लेन में खराबियों की खबरें सामान्य सी हो गई हैं। प्लेन के इंजनों में खराबी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। ख़राब इंजनों की वजह से तमाम यात्रियों की जान खतरे में पड़ रही है। विमानन कम्पनियां इस ओर ध्यान देने की बात तो कहती हैं, लेकिन वह ध्यान देती नजर नहीं रही हैं। इसी वजह से इंजन ख़राब होने की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है।
इसी क्रम में अब बिहार के पटना से दिल्ली आ रही इंडिगो की फ्लाइट में इंजन की खराबी की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। जानकारी के अनुसार, इस प्लेन में 181 यात्री और 8 चालक दल के सदस्य सवार थे। प्लेन के टेक ऑफ करने के कुछ मिनट बाद ही पायलट को इंजन के ख़राब होने का संकेत मिल गया, जिसके बाद उसने वापस पटना एयरपोर्ट पर उतरने का फैसला किया।
खबर अपडेट हो रही है