Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. वैशालीः आवारा कुत्तों से बच्चों को बचाएं सभी स्कूलों के हेड मास्टर, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

वैशालीः आवारा कुत्तों से बच्चों को बचाएं सभी स्कूलों के हेड मास्टर, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

वैशाली जिले के सरकारी और प्राइवेट स्कूल के प्रधानाचार्य अब आवारा कुत्ता को भगाएंगे। जिले कार्यक्रम अधिकारी राजन कुमार गिरि की तरफ से सभी स्कूलों को एक पत्र जारी किया गया है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Dec 26, 2024 13:08 IST, Updated : Dec 26, 2024 13:46 IST
सांकेतिक तस्वीर
Image Source : FILE सांकेतिक तस्वीर

हाजीपुरः बिहार के वैशाली जिले का शिक्षा विभाग इन दिनों सुर्खियों में है। वैशाली जिले के कार्यक्रम अधिकारी राजन कुमार गिरि ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को एक पत्र लिखा है जिसमें बच्चों को आवारा कुत्तों से बचाने के लिए निर्देशित किया गया है। सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को भेजे गए पत्र में लिखा है कि कुत्ते से बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। विद्यालय परिसर में कुत्तों के काटने से बचाव के लिए यह सुनिश्चित करें कि परिसर में कूड़ा-कचरा और खाने-पीने की चीजें इधर-उधर न फेंकी जाएं, ताकि आवारा कुत्ते आकर्षित न हों। 

पत्र में दिया गया है ये निर्देश

पत्र में यह भी कहा गया है कि विद्यालय में ऐसी जगहों को सुरक्षित बनाएं जहां कुत्ते या अन्य खतरनाक जानवर बच्चों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसके साथ ही बच्चों को कुत्तों से सावधान रहने और कुत्तों के काटने से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक करें। इस पत्र में विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से अनुरोध किया गया है कि वे इन निर्देशों का पालन करते हुए बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। 

जिला कार्यक्रम अधिकारी राजन कुमार गिरि की तरफ से जारी किया गया पत्र

Image Source : INDIA TV
जिला कार्यक्रम अधिकारी राजन कुमार गिरि की तरफ से जारी किया गया पत्र

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजन कुमार गिरी के पत्र की बड़ी बातें

  1.  बच्चों को कुत्तों से काटे जाने के खतरे को कम करने के लिए आवश्यक है कि विद्यालयों से निकले अवशेष पदार्थ को विद्यालय परिसर से दूर कूड़े फेकने वाले स्थान पर फेंका जाय, ताकि कुत्ते विद्यालय परिसर से दूर रहें।
  2.  विद्यालय परिसर में ऐसी कोई जगह न बनने दे जहाँ कुत्ते आकर बैठते है और गंदगी फैलाते है।
  3.  बच्चों को आवारा कुत्तों से सावधान रहने हेतु और कुत्ते के काटने के बाद होने वाली बीमारी / जोखिम के बारे में जागरूक किया जाय।

विधायक डॉ मुकेश रोशन ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना

इस मामले पर वैशाली जिले के स्थानीय विधायक डॉ मुकेश रोशन ने वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछा है। उन्होंने कहा कि कभी बिहार सरकार के शिक्षकों को खुले में शौच करने वाले का फ़ोटो लेने की ड्यूटी लगायी जाती है तो कभी दारू पीने वाले को चिन्हित करने की और आज तो हद हो गई कि कुत्तों को भगाने का काम दिया गया है। ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि शिक्षक जो पढ़ने जा रहे हैं उन्हें कुत्ता भगाने का काम दे दिया जा रहा है। गुणवत्ता पूर्ण शिक्षकों में सुधार करने की आवश्यकता है न कि बदहाल करने की ज़रूरत है। अगर शिक्षक कुत्ते भगाने लगे तो पढ़ाएगा कौन?

शिक्षकों में नाराजगी

 इस फैसले से बिहार के हेड मास्टर और निजी शिक्षण भी काफी नाराज हैं। हाल ही में चुनाव जीते तीर्थ स्नातक से बृजवासी एमएलसी ने इस फैसले पर कर विरोध करते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला है और इस फैसले को गलत ठहराया है। 

पोर्ट- राजा बाबू, वैशाली

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement