Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ के ठिकानों पर ED ने मारा छापा

बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ के ठिकानों पर ED ने मारा छापा

बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED)ने छापा मारा है। पटना समेत कई अन्य जगहों पर रेड डाली गई है।

Written By: Shashi Rai @km_shashi
Updated on: November 17, 2022 12:37 IST
बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ

बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED)ने छापा मारा है। पटना समेत कई अन्य जगहों पर रेड डाली गई है। नीतिश सरकार में आरजेडी कोटे से मंत्री बने समीर महासेठ बिहार के मधुबनी से दूसरी बार विधायक बने हैं, इससे पहले वो बिहार परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं। 

20-25 अफसरों की टीम ने बोला धावा

समीर महासेठ के आवास पर गुरुवार सुबह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने धावा बोल दिया। इस टीम में एक दो नहीं बल्कि 20-25 अफसर मौजूद थे। सुबह 7 बजे आयकर विभाग की टीम ने समीर कुमार महासेठ के आवास पर दबिश दी। ये छापेमारी उद्योग मंत्री के पटना वाले घर में की गई।  

2022 में नीतिश सरकार में बने मंत्री

माना जा रहा है वित्तीय अनियमितता से जुड़े मामलों को लेकर वह जांच एजेंसियों के रडार पर आए हैं। पूर्व मंत्री राजकुमार महासेठ के बेटे समीर कुमार महासेठ ने आरजेडी कि टिकट पर विधानसभा चुनाव 2020 में लगातार दूसरी बार मधुबनी विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की है। इससे पहले वह विधान परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं। अगस्त 2022 में जब नीतिश कुमार ने एनडीए से नाता तोड़कर RJD और अन्य दलों के साथ महागठबंधन सरकार बनाई तब उन्हें मंत्री बनाया गया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement