Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. आरजेडी विधायक से जुड़े 18 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, बिहार समेत 4 राज्यों में ली जा रही तलाशी

आरजेडी विधायक से जुड़े 18 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, बिहार समेत 4 राज्यों में ली जा रही तलाशी

ईडी ने सहकारी बैंक में कथित गबन से जुड़ी धन शोधन जांच के तहत शुक्रवार को बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के एक विधायक सहित अन्य के परिसरों पर छापेमारी शुरू की।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jan 10, 2025 17:48 IST, Updated : Jan 10, 2025 17:52 IST
बिहार के पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता
Image Source : FILE-ANI बिहार के पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता

पटनाः ईडी ने शुक्रवार को करोड़ों रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और बिहार के पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता से जुड़े 18 स्थानों पर छापेमारी की। वैशाली शहरी विकास सहकारी बैंक लिमिटेड से जुड़े 85 करोड़ रुपये के बैंक ऋण धोखाधड़ी के संबंध में बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में ईडी की तरफ से छापेमारी की जा रही है। 

आरजेडी विधायक से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी

सूत्रों ने बताया कि जिन ठिकानों पर छापामारी की जा रही है उनमें आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता से संबद्ध परिसर भी शामिल हैं। आलोक मेहता बिहार स्थित वैशाली शहरी विकास (वीएसवी) सहकारी बैंक के प्रमोटर हैं। उन्होंने बताया कि राज्य पुलिस द्वारा बैंक और उसके पदाधिकारियों के खिलाफ करीब 85 करोड़ रुपये के कथित गबन और धन शोधन से जुड़े इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। 

ईडी का है ये आरोप

ईडी अधिकारियों के अनुसार, यह धोखाधड़ी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर किया गया थी। इसमें जाली गोदाम और जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की रसीदें भी शामिल थीं। एक अधिकारी ने बताया कि जांच में बैंक कर्मचारियों और निजी व्यक्तियों की कथित संलिप्तता का पता चला, जिन्होंने आलोक कुमार मेहता और उनके सहयोगियों के साथ मिलकर अपराध की आय को हड़पने की साजिश रची। माना जाता है कि इन व्यक्तियों ने धोखाधड़ी को बढ़ावा देने और गलत तरीके से प्राप्त धन से लाभ उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ईडी की तलाशी का उद्देश्य अतिरिक्त सबूत उजागर करना और अवैध धन पर नज़र रखना है। 

उजियारपुर सीट से विधायक हैं आलोक मेहता

आलोक मेहता बिहार की उजियारपुर सीट से विधायक हैं और लालू प्रसाद के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता हैं। वे इससे पहले राज्य में राजस्व और भूमि सुधार मंत्री रह चुके हैं। उन्हें लालू परिवार का करीबी माना जाता है। 

इनपुट- एएनआई  

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement