Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. महाराष्ट्र की राजनीति का भूचाल अब बिहार तक पहुंचा, नीतीश की सरकार में भी उलटफेर संभव

महाराष्ट्र की राजनीति का भूचाल अब बिहार तक पहुंचा, नीतीश की सरकार में भी उलटफेर संभव

महाराष्ट्र में अजीत पवार द्वारा चाचा शरद पवार को झटका देकर डिप्टी सीएम की कुर्सी पर बैठने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री भी टेंशन में आ गए हैं। इधर कई बीजेपी नेताओं ने महाराष्ट्र जैसा हाल बिहार में भी होने का दावा करके नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के आंखों की नींद उड़ा दी है। अब बिहार में क्या होने वाले है, ये वक्त बताएगा।

Written By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jul 03, 2023 12:48 IST, Updated : Jul 03, 2023 12:48 IST
बिहार के सीएम नीतीश कुमार दाएं और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बाएं।
Image Source : FILE बिहार के सीएम नीतीश कुमार दाएं और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बाएं।

महाराष्ट्र की राजनीति में चाचा और भतीजा के आपसी विद्रोह ने इस कदर उलटफेर किया, जिसकी कल्पना भी शरदपवार ने नहीं की रही होगी। चाचा शरद पवार को भतीजे अजीत पवार गच्चा दे गए और महाराष्ट्र सरकार में डिप्टी सीएम की कुर्सी पर बैठ गए। अजीत पवार ने अपने चाचा शरद पवार के साथ बिल्कुल वैसा ही खेल खेला, जैसा कुछ माह पहले महाराष्ट्र के मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे के साथ खेला था। महाराष्ट्र की राजनीति में अचानक आया यह तूफान अब बिहार तक पहुंच गया है।

ऐसा दावा किया जा रहा है कि बिहार की नीतीश कुमार सरकार में भी जल्द बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है। बिहार में पलटूबाज नेता का तमगा हासिल कर चुके नीतीश कुमार वैसे अपने फायदे के लिए कब क्या कर जाएं कुछ कहा नहीं जा सकता। महाराष्ट्र के बाद अब बिहार की राजनीति पर पूरे देश की निगाहें टिक गई हैं। यहां बिहार सरकार को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि नीतीश कुमार जल्द ही चुनाव से पहले फिर भाजपा की गोद में बैठ सकते हैं तो कुछ लोग उनकी पार्टी जेडीयू के भी दो फाड़ होने का दावा कर रहे हैं। ऐसे में बिहार की राजनीति में उठने वाला भूचाल कहां जाकर शांत होगा, ये कह पाना बड़ा मुश्किल हो गया है।

जेडीयू में ही दो फाड़

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार पाला बदलने से अपनी विश्वसनीयता सिर्फ राजनीतिक दलों में ही नहीं, बल्कि आम जनता में भी खो चुके हैं। उनकी पार्टी जेडीयू के ही कई नेता नीतीश कुमार से नाराज हैं और विभिन्न मुद्दों पर अपना अलग मत रखते हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार अब ज्यादा दिन तक बिहार की सरकार नहीं संभाल पाएंगे, क्योंकि उनकी पार्टी के दो फाड़ होने की आशंका बढ़ गई है। वहीं कुछ सूत्र कह रहे हैं कि नीतीश आने वाले तूफान को पहचानने में माहिर खिलाड़ी हैं। ऐसे में वह तूफान के आने से पहले बीजेपी में पाला बदल सकते हैं। अभी कुछ दिन पहले ही बिहार में जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने यह दावा करके इस आशंका को और भी बढ़ा दिया है कि नीतीश कुमार अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी ज्यादा दिन तक सुरक्षित नहीं रख पाएंगे।

भाजपा नेताओं का दावा

बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र में एनसीपी का यह हाल बिहार में राहुल गांधी को 2024 में पीएम प्रोजेक्ट करने के चलते हुई है। राहुल गांधी को एनसीपी के ज्यादातर नेता पीएम के तौर पर स्वीकार नहीं कर सकते थे। यही हाल अब बिहार में जेडीयू में होने वाला है। सुशील मोदी ने दावा किया कि जेडीयू के भी अधिकांश नेता राहुल गांधी को पीएम उम्मीदवार के तौर पर स्वीकार नहीं करेंगे। इसलिए उन्होंने बगावत कर दी है। इसीलिए नीतीश कुमार पहली बार अपनी पार्टी के विधायकों से अलग-अलग मिल रहे हैं। उन्हें डर है कि उनके विधायक पाला बदल सकते हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा है कि जैसा खेल महाराष्ट्र में हुई है, अब वैसा ही बिहार में भी होने जा रहा है। इससे बिहार की सियासत के गलियारे में भी हड़कंप मचा है। नीतीश अब अपनी कुर्सी बचाने के लिए क्या करेंगे, यह आने वाला वक्त ही बताएगा।

 

अब बिहार तक पहुंचा, नीतीश की सरकार में भी उलटफेर संभव

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement