Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार में एक हफ्ते में टोल प्लाजा पर 9.49 करोड़ रुपए के ई-चालान, मच गया हड़कंप

बिहार में एक हफ्ते में टोल प्लाजा पर 9.49 करोड़ रुपए के ई-चालान, मच गया हड़कंप

बिहार में सात से 15 अगस्त तक 9 करोड़ से ज्यादा के चालान किए गए हैं। बिहार पुलिस (यातायात) के अपर महानिदेशक (एडीजी) सुधांशु कुमार ने ये जानकारी दी है।

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Aug 27, 2024 23:08 IST, Updated : Aug 27, 2024 23:08 IST
E challans
Image Source : REPRESENTATIVE PIC एक हफ्ते में टोल प्लाजा पर 9.49 करोड़ रुपए के ई-चालान

पटना: बिहार में राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर मोटर वाहन (एमवी) अधिनियम और यातायात नियमों के प्रावधानों के उल्लंघन करने पर 13 टोल प्लाजा पर ‘ई-डिटेक्शन’ व्यवस्था के माध्यम एक सप्ताह के भीतर 9.49 करोड़ रुपये के 16,755 ई-चालान जारी किए गए हैं। 

बिहार पुलिस (यातायात) के अपर महानिदेशक (एडीजी) सुधांशु कुमार ने कहा, "राज्य परिवहन विभाग ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर ई-डिटेक्शन सिस्टम’ के माध्यम से ई-चालान जारी करने की शुरुआत की है, जिसे राज्य के 13 टोल प्लाजा पर लगाया गया है। राज्य के जिन वाहन मालिकों के पास वैध बीमा, फिटनेस और प्रदूषण प्रमाण पत्र नहीं हैं, उन्हें अब ‘ई-डिटेक्शन’ सिस्टम के माध्यम से उनके मोबाइल नंबर पर ई-चालान प्राप्त होगा।" 

सात से 15 अगस्त तक 9 करोड़ से ज्यादा के चालान

सुधांशु ने बताया कि सात से 15 अगस्त तक राज्य में संबंधित अधिकारियों ने 9.49 करोड़ रुपये मूल्य के 16,755 से अधिक ई-चालान जारी किए। एडीजी ने कहा, "ई-डिटेक्शन सिस्टम वाहनों की जांच करता है और जरूरी दस्तावेजों के अभाव में स्वचालित रूप से ई-चालान जारी करता है।" 

उन्होंने कहा कि राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा मौतें राष्ट्रीय राजमार्गों पर होती हैं, ऐसे में दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जरूरी है कि वाहनों की फिटनेस, परमिट, बीमा, मोटर वाहन कर अपडेट हो। उन्होंने कहा कि ‘ई-डिटेक्शन सिस्टम’ की शुरुआत से वाहन चालकों को एमवी एक्ट के नियमों का पालन करने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने में मदद मिलेगी। (इनपुट: भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement