Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. पटना के मेट्रो टनल में ब्रेक फेल होने से मजदूरों पर चढ़ा लोको पिकअप, 2 की हुई मौत 8 घायल

पटना के मेट्रो टनल में ब्रेक फेल होने से मजदूरों पर चढ़ा लोको पिकअप, 2 की हुई मौत 8 घायल

पटना के मेट्रो टनल में हादसा हो गया है, इसमें 2 लोगों की जान चली गई है जबकि कई लोग घायल हैं। बताया जा रहा कि ब्रेक फेल होने से लोको पिकअप अनियंत्रित हो गया और मजदूरों पर चढ़ गया।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Oct 29, 2024 7:22 IST, Updated : Oct 29, 2024 7:35 IST
पटना मेट्रो
Image Source : FILE PHOTO पटना मेट्रो

पटना में एक बड़ा हादसा हो गया है, यहां एनआईटी मोड़ पर एग्जिट प्वाइंट के पास मेट्रो टनल के एक हादसे में 2 मजदूरों की जान चली गई है। जानकारी के मुताबिक, लोको पिकअप का ब्रेक फेल हो गया जिस कारण कई मजदूरों पर पिकअप चढ़ गया। एसएसपी के मुताबिक, 2 लोगों ने हादसे में जान गंवाई है और 8 लोग घायल हैं। पटना मेट्रो के किसी निर्माणाधीन स्थल पर यह अब तक का सबसे बड़ा हादसा है।

इस वजह से गई कई लोगों की जान

कहा जा रहा कि टनल में मजदूर नाइट शिफ्ट में काम कर रहे थे। इसी दौरान लोको पिकअप का ब्रेक फेल हो गया जो अनियंत्रित हो गया और कई मजदूरों पर चढ़ गया। मामले में लोग अलग-अलग बात कह रहे हैं। कुछ कह रहे कि लोको ओवरलोड था और लोड करके अंदर भेजा गया था। लोगों की मानें तो हादसा रात 10 बजे के आसपास टनल में हुआ, जबकि बाहर इसकी सूचना आने में 1 घंटे से अधिक समय लग गया। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और आधी रात से बचाव कार्य शुरू हुआ। 

25 मजदूर कर रहे थे काम

लोगों के मुताबिक, यहां करीबन 25 मजदूर काम कर रहे थे। मजदूरों ने काम के समय पटना मेट्रो के किसी अधिकारी के नहीं होने की बात कहते हुए इस दुर्घटना के बाद जमकर हंगामा काटा। ता दें कि मजदूर समेत लोको पायलट रात 8 बजे से सुबह 8 बजे की शिफ्ट में रोजाना की तरह काम कर रहे थे। इसी दौरान निर्माण सामान ले जाने वाले लोको का ब्रेक फेल हुआ और अनियंत्रित होकर हाइड्रोलिक लोको एक जगह पर जा रुका जिससे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं, मौके पर एक मजदूर के टुकड़े-टुकड़े हो गए।

ये भी पढ़ें:

'2025 में 2020 सीटें जीतेंगे', अशोक चौधरी की फिसली जुबान; राजद ने ली चुटकी, कहा- 'यथा राजा तथा दरबारी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail