Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. शराबी पिता ने अपने ही बेटे की गला दबाकर की हत्या, फिर चाकू से किया हमला; आंख तक फोड़ डाली

शराबी पिता ने अपने ही बेटे की गला दबाकर की हत्या, फिर चाकू से किया हमला; आंख तक फोड़ डाली

बिहार के कैमूर जिले में निर्मम हत्या का एक मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने शराब के नशे में अपने बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसके शरीर पर चाकू से कई बार हमला किया और बाद में उसकी आंखें भी फोड़ दी।

Edited By: Amar Deep
Published : Dec 20, 2024 18:25 IST, Updated : Dec 20, 2024 18:37 IST
शराब के नशे में पिता ने की बेटे की हत्या।
Image Source : INDIA TV शराब के नशे में पिता ने की बेटे की हत्या।

कैमूर: जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के अखिलासपुर गांव के में शराबी पिता ने शराब के नशे में चूर होकर अपने ही बेटे की गला दबा कर हत्या कर दी। इतने से भी आरोपी का जी नहीं भरा तो उसने अपने बेटे के शरीर पर कई जगह चाकू से वार किया। घर वालों को जब इस बात की जानकारी हुई तो डायल 112 को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इसके अलावा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया है। आरोपी पिता की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। मृत किशोर भभुआ थाना क्षेत्र के कैलाशपुर गांव के विनोद राम का 14 वर्षीय पुत्र आजाद कुमार बताया जा रहा है।

विकलांग होने की वजह से भाग नहीं सका मृतक

मृतक के भाई भीष्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे छोटे भाई आजाद को पापा ने शराब के नशे में गला दबाकर हत्या कर दी। पिता ने उसकी आंख भी फोड़ दी है। हमको और हमारी मम्मी को भगा दिए थे। मेरा भाई विकलांग था, जिस कारण वह घर में ही रह गया। हम लोगोंं को अंदाजा नहीं था कि वह हत्या कर देंगे। जब मम्मी घर गई तो घटना की जानकारी हुई। इसके बाद डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को बुलाया गया। हम लोग शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए आए हुए हैं।

शरीर पर कई जगह चाकू से किया हमला

वहीं भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि अखिलासपुर गांव के झुग्गी झोपड़ी के रहने वाले विनोद राम ने अपने 14 वर्षीय विकलांग बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी है। शरीर के कई अंगों पर भी चाकू से भी गोदने के निशान मिले हैं। आरोपी अपनी पत्नी और बड़े बेटे के साथ भी झगड़ा कर रहा था तो वह लोग भाग गए। मृतक विकलांग था जिस वजह से भाग नहीं पाया। हत्या के बाद फिलहाल आरोपी फरार है। उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसके अलावा इलाके में जो भी शराब बेचने वाले तस्कर होंगे उनके ऊपर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। (इनपुट- मुकुल जायसवाल)

यह भी पढ़ें- 

सिविल अस्पताल के ICU में घुसा तांत्रिक, मरीज पर किया तंत्र-मंत्र; सामने आया Video

स्कूल में चल रहा था वार्षिकोत्सव का प्रोग्राम, तभी मधुमक्खियों ने कर दिया हमला; 30 से ज्यादा छात्र घायल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail