Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. मुंगेर की घटना को लेकर कांग्रेस का वार, की नीतीश और सुशील मोदी को हटाने की मांग की

मुंगेर की घटना को लेकर कांग्रेस का वार, की नीतीश और सुशील मोदी को हटाने की मांग की

कांग्रेस ने बिहार के मुंगेर में देवी दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के लिए जा रहे लोगों पर पुलिस की कथित गोलीबारी की घटना को लेकर बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी को हटाए जाने की मांग की और यह भी कहा कि इन दोनों के पद पर बने रहने तक इस मामले में न्याय नहीं हो सकता।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 29, 2020 20:36 IST
Dismiss Bihar CM, dy CM and officials responsible for Munger firing on devotees, says Congress- India TV Hindi
Image Source : PTI Dismiss Bihar CM, dy CM and officials responsible for Munger firing on devotees, says Congress

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने बिहार के मुंगेर में देवी दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के लिए जा रहे लोगों पर पुलिस की कथित गोलीबारी की घटना को लेकर बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी को हटाए जाने की मांग की और यह भी कहा कि इन दोनों के पद पर बने रहने तक इस मामले में न्याय नहीं हो सकता। पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने यह भी कहा कि जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक का तबादला एक लीपापोती वाली कार्रवाई है और ऐसे में उन्हें निलंबित किया जाना चाहिए।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जलियांवाला बाग की तरह मुंगेर में घटना हुई जब मां दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन के लिए जा रहे भक्तों पर पुलिस ने गोली चलाई। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई घायल हो गए। क्या हमारे देश और बिहार में मां दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन करना अपराध है?’’

वल्लभ ने कहा, ‘‘इस मामले में वहां के जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक का तबादला किया गया। कांग्रेस की मांग है कि बिहार सरकार इस लीपापोती से बाहर आए। जिनके आदेश पर गोली चली है उनको निलंबित किया जाए। वैसे अगले कुछ दिनों में नीतीश जी की विदाई होने वाली है, लेकिन मुख्यमंत्री को अभी बर्खास्त किया जाए या फिर वह तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं निर्दयी कुमार (नीतीश) और निर्मम मोदी (सुशील मोदी) जी से पूछना चाहता हूं कि आप जंगलराज की बात कर रहे हैं, लेकिन इस गोलीबारी को क्या कहेंगे?’’ कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इस मामले में न्याय होना चाहिए। मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को बर्खास्त किया जाए। अगर न्याय होना है तो इन्हें हटाया जाना जरूरी है।’’ 

मुंगेर जिले में सोमवार रात देवी दुर्गा की मूर्ति विर्सजन को लेकर झड़प के दौरान कथित तौर पर हुई पुलिस गोलीबारी में एक युवक की मौत की घटना के बाद बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित शहर में अन्य स्थानों पर तोड़फोड़ की गई और वाहनों को आग लगा दिया गया। वहीं, निर्वाचन आयोग ने जिलाधिकारी राजेश मीणा और पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह को तत्काल हटाने के साथ मगध प्रमंडल के आयुक्त असंगबा चुबा एओ को पूरी घटना की जांच करने का आदेश दिया है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement