Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. कांग्रेस विधायक नीतू सिंह के देवर के कमरे से मिली लाश, पूर्व मंत्री के पोते पर हत्या का शक

कांग्रेस विधायक नीतू सिंह के देवर के कमरे से मिली लाश, पूर्व मंत्री के पोते पर हत्या का शक

बिहार के नवादा में हिसुआ विधायक के घर से एक लाश मिलने से सनसनी मच गई। ये शव कांग्रेस विधायक नीतू सिंह के घर से बरामद हुई है। पुलिस फिलहाल हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। इस घटना पर कांग्रेस विधायक ने कहा कि ये घर उनके देवर के हिस्से में पड़ता है।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : Oct 29, 2023 11:05 IST, Updated : Oct 29, 2023 11:05 IST
Hisua MLA
Image Source : FILE PHOTO कांग्रेस विधायक नीतू सिंह (बाएं) के घर से मिली पीयूष कुमार (दाएं) की लाश

बिहार के नवादा में हिसुआ विधायक नीतू सिंह के घर से एक युवक का शव मिला है। विधायक के घर से शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई। जैसे ही इस बात की सूचना मिली तो एसपी समेत कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस फिलहाल हत्या के कारणों की जांच में जुटी हुई है। जानकारी मिली है कि जिले के नरहट थाना क्षेत्र के नरहट गांव स्थित हिसुआ विधायक नीतू सिंह के आवास से एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। नीतू सिंह हिसुआ विधानसभा सीट से कांग्रेस की विधायक हैं।

बंद कमरे से मिली युवक की लाश

घटना के बारे में नवादा पुलिस ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शनिवार की शाम 4:30 बजे नरहट थाना को सूचना प्राप्त हुई कि हिसुआ की विधायक नीतू कुमारी के आवास पर किसी बंद कमरे में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना के बाद नरहट पुलिस थाना अध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा के नेतृत्व में दलबल के साथ पहुंची, जहां काफी खोजबीन के बाद एक बंद कमरे से एक युवक का शव बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि शव की पहचान नरहट के ही रहने वाले टुनटुन सिंह के पुत्र पीयूष कुमार के रूप में की गई है। शव मिलते हीं नरहट पुलिस ने घटनास्थल को सील कर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को बुलाया।

घर के उस हिस्से में रहते हैं विधायक के देवर 
हालांकि इस घटना को लेकर विधायक नीतू कुमारी का कहना है कि जिस घर से लाश बरामद हुई है, वो अब उनका नहीं है। उनके पति और देवर के बीच 10 साल पहले ही बंटवारा हुआ था और घर का वह हिस्सा उनके देवर का है। इसलिए इस पूरे प्रकरण से उनका नाम जोड़ना उचित नहीं है।

पूर्व मंत्री के पोते पर जा रहा हत्या का शक
वहीं इस मामले पर नवादा एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि मृतक पीयूष के परिजन और सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीयूष कुमार के साथ पूर्व मंत्री आदित्य सिंह के बेटे सुमन सिंह का बेटे गोलू कुमार खाना लेकर पीयूष के कमरे में गया था। उसके बाद कुछ पता नहीं चला। अचानक कमरे में शव मिलने की सूचना मिली है। घटना के बाद से ही गोलू कुमार फरार है। घटनास्थल पर नवादा एसपी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी और कई थानों की पुलिस पहुंची है।

(रिपोर्ट- शैलेश कुमार सिंह) 

ये भी पढे़ं-

बहुत खराब श्रेणी में पहुंची दिल्ली की हवा, नोएडा-गुरुग्राम की हवा में भी बढ़ा जहर! यहां जानें कितना है AQI

राजस्थान: मदरसे के बाथरूम में छात्र ने लगाई फांसी, मात्र 12 साल थी उम्र

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement