बिहार के दरभंगा जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक नाबालिग लड़की की जबरन शादी कराई जा रही है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो कुशेश्वरस्थान बाजार के पास का है, जहां एक मदिर में 13 वर्षीय नाबालिग लड़की से 60 साल के बुजुर्ग की जबरन शादी कराई जा रही है। बताया जा रहा है कि कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के मधुबन गांव के एक दंपति ने अपनी 13 वर्ष की नाबालिग बेटी की शादी एक 60 वर्षीय बुजुर्ग से जबरदस्ती करा दी है।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नाबालिग लड़की बार-बार अपने माता-पिता से शादी नहीं कराने की गुहार लगा रही है, जबकि युवती की मांग में सिंदूर डाला जा रहा है, तब भी नाबालिग को विरोध करते देखा जा सकता है। लड़की रोते हुए कह रही है कि वह जानती कि ऐसी शादी होगी, तो वह बाजार नहीं आती। इस पर बगल में बैठी महिला उसे फटकराते हुए चुप रहने के लिए कह रही है। हालांकि, वहां पर मौजूद पुरोहितों और नाबालिग के माता-पिता ने जबरदस्ती उसकी शादी करा दी।
"खाक पसंद है...बूढ़ा है"
किसी की ओर से यह पूछे जाने पर कि दूल्हा पसंद है, वह कहती है खाक पसंद है...बूढ़ा है। बताया जा रहा है कि 60 साल का दूल्हा समस्तीपुर जिले के रोसड़ा का रहने वाला है, जबकि लड़की का पिता दो बार अपने पंचायत से मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ चुका है। इसके बावजूद बेटी का बेमेल विवाह कराए जाने से लोग आश्चर्यचकित हैं। इस बेमेल शादी की स्थानीय लोग भी निंदा कर रहे हैं।
"शादी गुपचुप तरीके से की गई"
वहीं, कुशेश्वरस्थान प्रखंड के मधुबन पंचायत के मुखिया अविनाश कुमार आजाद ने इस बेमेल विवाह की पुष्टि करते हुए कहा कि यह शादी गुपचुप तरीके से की गई है। इसकी भनक ग्रामीणों को नहीं लगने दी गई। वहीं, कुशेश्वरस्थान थाना की पुलिस ने इस बेमेल शादी की जानकारी से इनकार किया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि अगर इस बात की शिकायत मिलती है, तो इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
- दरभंगा से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट