Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार में Coronavirus से 9 और लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या बढकर 126990 हुई

बिहार में Coronavirus से 9 और लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या बढकर 126990 हुई

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान 9 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बुधवार को 653 तक पहुंच गयी। इसके साथ ही इस रोग से अब तक संक्रमित लोगों की संख्या बढकर 126990 हो गयी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 26, 2020 21:25 IST
COVID death toll reaches 653 in Bihar; tally rises to 1,26,990- India TV Hindi
Image Source : PTI COVID death toll reaches 653 in Bihar; tally rises to 1,26,990

पटना: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान 9 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बुधवार को 653 तक पहुंच गयी। इसके साथ ही इस रोग से अब तक संक्रमित लोगों की संख्या बढकर 126990 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में 9 और व्यक्ति की मौत हो जाने के साथ मरने वालों की संख्या बढकर 653 हो गयी। 

Related Stories

बिहार में मंगलवार शाम 4 बजे से बुधवार 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 2163 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में अब तक इस रोग से संक्रमित मामले बढकर 126990 हो गये हैं। इन 2163 नए मामलों में पटना जिले के 339, पूर्वी चंपारण के 132, मुजफ्फरपुर के 124, अररिया के 117, मधुबनी एवं सारण के 97—97, पूर्णिया के 93, बेगूसराय के 76 मामले शामिल हैं।

बिहार में अब तक सबसे ज्यादा 19721 मामले पटना जिला में आए हैं। उसके बाद मुजफ्फरपुर में 5506, भागलपुर में 4987, बेगूसराय में 4967 मामले आए हैं। बिहार में पिछले 24 घंटों के भीतर 102590 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 2234 मरीज ठीक हुए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement