Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड रात को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए, अगले दिन भरी पंचायत में कराई गई शादी

बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड रात को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए, अगले दिन भरी पंचायत में कराई गई शादी

कटिहार में प्रेमी-प्रेमिका को आपत्तिजनक हालत में परिजनों ने पकड़ा को पंचायत बुलाई और फिर दोनों की शादी करा दी। पंचायत के इस फैसले ने पूरे क्षेत्र में सकारात्मक चर्चा शुरू कर दी है और यह साबित कर दिया है कि आपसी बातचीत और सहमति से विवादों को सुलझाया जा सकता है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Dec 24, 2024 12:29 IST, Updated : Dec 24, 2024 12:35 IST
कटिहार में प्रेमी युगल ने पंचायत के समक्ष रचाई शादी
Image Source : INDIA TV कटिहार में प्रेमी युगल ने पंचायत के समक्ष रचाई शादी

कटिहारः बिहार के कटिहार जिला के मनसाही थाना क्षेत्र के मरंगी गांव में सोमवार को एक प्रेम कहानी ने पंचायत के फैसले के बाद शादी का रूप ले लिया। ग्रामीणों की उपस्थिति में अभिषेक कुमार शर्मा और प्रियंका कुमारी ने सात फेरे लेकर अपने प्यार को एक नई दिशा दी। यह शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है 

चोरी-चोरी एक-दूसरे से मिलते थे प्रेमी युगल

जानकारी के अनुसार, मरंगी निवासी अभिषेक कुमार शर्मा का प्रियंका कुमारी के एक-दूसरे से आठ महीनों से प्यार करते थे। इस दौरान दोनों एक-दूसरे से छुप-छुपकर मिलते थे। बीती रात जब अभिषेक प्रियंका से मिलने उसके घर पहुंचा, तब प्रियंका के परिजनों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया।घटना के बाद प्रियंका के परिजनों ने नाराजगी जाहिर की और मामला पूरे गांव में फैल गया। इसके बाद ग्रामीणों ने आपसी सहमति से एक पंचायत बुलाई। पंचायत में दोनों पक्षों को बुलाया गया और बातचीत के दौरान अभिषेक और प्रियंका ने सार्वजनिक रूप से अपने प्रेम संबंध को स्वीकार किया। दोनों ने पंचायत के समक्ष शादी करने की इच्छा जताई।

पंचायत ने प्रेमी युगल की करा दी शादी

पंचायत के फैसले पर ग्रामीणों की मौजूदगी में अभिषेक और प्रियंका ने एक-दूसरे को पति-पत्नी के रूप में स्वीकार किया। पूरे विधि-विधान के साथ दोनों की शादी संपन्न कराई गई। इस दौरान गांव के मुखिया शंकर यादव समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे। ग्रामीणों ने इस प्रेम विवाह को सहर्ष स्वीकार करते हुए दोनों को आशीर्वाद दिया। पंचायत में मौजूद लोगों ने कहा कि इस फैसले से दोनों परिवारों के बीच की गलतफहमियां खत्म हो गईं और गांव में एकता और सद्भावना का संदेश गया।

ग्रामीणों ने शादी को किया स्वीकर

यह प्रेम विवाह मरंगी गांव और आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का केंद्र बन गया है। लोग पंचायत के इस फैसले को एक सकारात्मक कदम के रूप में देख रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत ने समझदारी से काम लेकर दोनों प्रेमियों को उनका हक दिया और विवाद को बढ़ने से रोका। यह घटना उन युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है जो समाज के डर से अपने रिश्तों को खुलकर स्वीकार नहीं कर पाते। ग्रामीणों ने इस मामले में जिस तरह से समझदारी दिखाई, वह सराहनीय है। इस घटना से यह साबित हुआ कि प्यार को सामाजिक स्वीकृति मिल सकती है, बशर्ते उसे सही तरीके से पेश किया जाए।

रिपोर्ट- निरंजन सिंह, कटिहार

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement