बिहार के कटिहार से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। नगर थाना क्षेत्र के हरीगंज चौक पर दिन दहाड़े दो लोगों की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि वार्ड 45 के पार्षद पति छोटू पोद्दार और उनके एक साथी पर अज्ञात लोगों ने अचानक अंधाधुंध गोलियां चला दीं। घटना को उस समय अंजाम दिया गया है, जब छोटू पोद्दार अपने साथी के साथ कार में बैठे हुए थे। इसी दौरान कुछ लोग बाईक से उनके कार के पास पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी। इस हमले में कार में बैठे छोटू पोद्दार और उनके साथी को कई सारी गोलियां लगीं और उनकी मौत हो गई।
कुख्यात अपराधी था पार्षद पति छोटू पोद्दार
हालांकि इस दौरान गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा दोनों घायलों को फौपन मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए लाया गया था। लेकिन चिकित्सक के द्वारा दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे। जहां घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली। वहीं मीडिया को पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि छोटू पोद्दार कुख्यात अपराधी था। उनके ऊपर कई मामले दर्ज हैं। इस घटना में उनके एक और साथी की भी गोली लगने से मौत हुई है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
अपराधियों ने की 24 राउंड फायरिंग
जानकारी मिली है कि पार्षद पति छोटू पोद्दार अपने साथी के साथ कहीं जा रहे थे। इसी बीच अपराधियों ने उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है अपराधियों ने 24 राउंड फायरिंग की। पुलिस ने घटनास्थल से 22 से अधिक खोखा बरामद किए हैं। इसके अलावा पुलिस आसपास में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। वहीं इस घटना के बाद से ही कटिहार में आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर 24 घंटे के अंदर हत्यारे नहीं पकड़े गए तो सड़कों परप्रदर्शन करेंगे।
(रिपोर्ट- निरंजन सिंह)
ये भी पढ़ें-
- इस मंदिर में भूत भी करते हैं शिव की साधना, वनवास के दौरान भगवान राम ने की थी स्थापना
- मुंबई एयरपोर्ट के रनवे पर यात्रियों के खाना खाने पर क्या बोले विमानन मंत्री सिंधिया?