Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमण के 777 नए मामले, 7 और लोगों की मौत

बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमण के 777 नए मामले, 7 और लोगों की मौत

बिहार में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 777 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ सूबे में इस घातक वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2.17 लाख के पार चली गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 01, 2020 23:17 IST
Bihar Coronavirus Updates, Coronavirus Updates, Bihar Coronavirus
Image Source : INDIA TV बिहार में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 777 नए मामले सामने आए हैं।

पटना: बिहार में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 777 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ सूबे में इस घातक वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2.17 लाख के पार चली गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, इसी अवधि में बिहार में वायरस के संक्रमण के चलते 7 लोगों की मौत भी हुई है। इन नई मौतों को मिलाकर सूबे में इस महामारी के हाथों अपनी जान गंवाने वालों का आंकड़ा भी बढ़कर 1097 तक पहुंच गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस दौरान नए संक्रमितों की संख्या इस घातक वायरस को मात देने वालों की संख्या से कम रही।

प्रदेश में अब तक कुल 2,17,541 लोग संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, बिहार में शनिवार को शाम 4 बजे से रविवार शाम 4 बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से अररिया, बांका, बेगूसराय, गया, मुंगेर, मुजफ्फरपुर एवं नालंदा जिले में एक-एक मरीज की मौत हो गई। इन नई मौतों के बाद प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 1097 हो गई। विभाग ने बताया कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 777 नए मामले सामने आए, जिससे प्रदेश में अब तक संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,17,541 हो गई।

कुल 2,09,006 मरीजों ने दी है कोरोना को मात 
बिहार में पिछले कई दिनों से जांच पर काफी जोर है और यह बात 24 घंटें की इस अवधि के दौरान एक बार फिर देखने को मिली। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,43,611 सैम्पल की जांच की गई, जो कि एक बड़ी संख्या है। वहीं, बीते 24 घंटों में 1,195 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी। विभाग के मुताबिक, राज्य में अब तक 11066634 नमूनों की जांच की जा चुकी है और इसमें से संक्रमित पाए गए 2,09,006 मरीज ठीक हुए हैं। इसके अनुसार प्रदेश में वर्तमान में कोविड—19 के 7437 मरीज उपचाराधीन हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement