Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमण के 6133 नए मामले, 24 मरीजों की मौत

बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमण के 6133 नए मामले, 24 मरीजों की मौत

बिहार में गत 24 घंटे में कोविड-19 से 24 और मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर राज्य में पिछले साल शुरू हुई महामारी से गुरुवार तक 1,675 लोगों की जान जा चुकी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 15, 2021 22:58 IST
Bihar Coronavirus Updates, Coronavirus Updates, Bihar Coronavirus, Begusarai Coronavirus
Image Source : INDIA TV बिहार में कोविड-19 से 24 और मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक 1,675 लोगों की जान जा चुकी है।

पटना: बिहार में गत 24 घंटे में कोविड-19 से 24 और मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर राज्य में पिछले साल शुरू हुई महामारी से गुरुवार तक 1,675 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, इस अवधि में 6,133 नए मामले आए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,01,304 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से जिन 24 मरीजों की मौत हुई उनमें पटना में सात, गया एवं कटिहार में तीन-तीन, दरभंगा एवं पश्चिम चंपारण में दो-दो, बेगूसराय, भोजपुर, जहानाबाद, मधेपुरा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर एवं रोहतास, वैशाली जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के मुताबिक, इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 1,675 हो गयी। बिहार में बुधवार शाम 4 बजे से गुरुवार शाम 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के जो 6,133 नए मामले प्रकाश में आए हैं उनमें प्रदेश की राजधानी पटना में सबसे अधिक 2,105 मामले शामिल हैं। बिहार में कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित अन्य प्रमुख जिलों में भागलपुर में 601, गया में 431, मुजफ्फरपुर में 265, बेगूसराय में 174, सारण में 171, रोहतास में 107, वैशाली में 105 और बांका में 98 संक्रमित मिले हैं।

वहीं, औरंगाबाद में 165, मुंगेर में 147, पश्चिम चंपारण में 143, जहानाबाद में 131, सिवान में 123, सहरसा में 112, नालंदा में 109, पूर्वी चंपारण में 92, पूर्णिया में 84, भोजपुर में 83, कटिहार में 81, गोपालगंज में 77, बक्सर में 68, समस्तीपुर में 55, अरवल में 54, मधेपुरा में 51, अररिया एवं लखीसराय में 50-50 मामले पिछले 24 घंटों के दौरान प्रकाश में आए हैं। पिछले साल कोरोना महामारी की शुरूआत होने से लेकर अबतक बिहार में इससे संक्रमित होने वालों की संख्या 3,01,304 पहुंच गयी है जिनमें से 2,70,550 मरीज ठीक हुए।

विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 755 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 1,01,236 नमूनों की जांच की गयी जबकि गत साल कोरोना महामारी की शुरूआत होने से लेकर अबतक प्रदेश में 2,49,44,876 नमूनों की जांच की गयी है। बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 29,078 है और मरीजों के ठीक होने की दर 89.79 प्रतिशत है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement