Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार में तेज हुई कोरोना की रफ्तार, पटना में मिले 500 से ज्यादा नए मरीज

बिहार में तेज हुई कोरोना की रफ्तार, पटना में मिले 500 से ज्यादा नए मरीज

बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। राज्य में बुधवार को इस साल एक दिन में सबसे अधिक 1,527 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 07, 2021 20:54 IST
Bihar Coronavirus Updates, Coronavirus Updates, Bihar Coronavirus, Begusarai Coronavirus
Image Source : INDIA TV बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।

पटना: बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। राज्य में बुधवार को इस साल एक दिन में सबसे अधिक 1,527 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, सूबे की राजधानी पटना में पिछले 24 घंटे के दौरान 522 नए मरीज सामने आए हैं। बिहार में कोरोना वायरस के चलते हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं और यहां संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि होने के कारण रिकवरी रेट में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। 

24 घंटे में 553 लोग हुए ठीक

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि राज्य में 1,527 नए मरीज सामने आए हैं, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,71,919 पहुंच गई है। कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 553 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। अब तक 2,64,402 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ होकर वापस अपने घर जा चुके हैं। बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 97.24 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 85,050 नमूनों की जांच की गई है।

‘3 कोरोना संक्रमितों की हुई मौत’
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 3 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कुल 1,591 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। पटना में बुधवार को 522 नए मरीज सामने आए हैं। अन्य जिलों की तुलना में पटना में अब तक सबसे अधिक 56,614 मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें 53,583 लोग ठीक हो कर अपने घर वापस जा चुके हैं जबकि 469 संक्रमितों की मौत हुई है।

गया में सामने आए 128 नए मामले
बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान गया में 128, भागलपुर में 78, जहानाबाद में 68, भोजपुर में 39, मुजफ्फरपुर में 74, मुंगेर व सीवान में 32-32, वैशाली और पश्चिम चंपारण में 28-28 तथा गोपालगंज में 31 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। (IANS)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement