पटना: बिहार में शनिवार को बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1457 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में इस घातक वायरस से पीड़ित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,77,355 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, बीते 24 घंटों में बिहार में कोविड-19 से पीड़ित कुल 5 लोगों की जान गई है। इन नई मौतों के साथ ही प्रदेश में इस महमारी में जान गंवाने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 886 हो गई। शनिवार को आए आंकड़ों में एक अच्छी खबर यह रही कि संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या संक्रमितों की संख्या से ज्यादा रही।
सबसे ज्यादा 3 नई मौतें भागलपुर में
स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को सूबे में कोरोना वायरस से जुड़े आंकड़ों के बारे में बात करते हुए कहा कि बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से भागलपुर में 3 तथा मुजफ्फरपुर एवं पूर्वी चंपारण जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि इन तीनों जिलों में हुई ताजा मौतों के साथ ही प्रदेश में इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 886 हो गई। बिहार में शुक्रवार अपराहन 4 बजे से शनिवार 4 बजे के बीच कोविड-19 के 1,457 नए मरीज प्रकाश में आए जिन्हें मिलाकर प्रदेश में अबतक कुल संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,77,355 हो गई है।
रिकवरी रेट बढ़कर 91.98 पर्सेंट हुआ
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,50,673 सैंपल्स की जांच की गई। शनिवार को राहत की सबसे बड़ी खबर यह रही कि जहां एक तरफ 1,457 नए मरीज मिले, वहीं 1622 मरीज इस घातक वायरस को मात देकर ठीक हुए। अधिकारियों ने जानकारी दी कि बिहार में अबतक 67,30,100 नमूनों की जांच की गई है। उन्होंने बताया कि वायरस के संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 1,63,132 हो गई है। उन्होंने बताया कि बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 13,336 है और कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 91.98 प्रतिशत है।