पटना: बिहार में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1439 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ सूबे में इस घातक वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,81,471 हो गई है। बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान 2 और व्यक्तियों की जान चली गई। इन नई मौतों को मिलाकर मंगलवार तक प्रदेश में महामारी में जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 894 हो गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि मंगलवार को पॉजिटिवी पाए गए लोगों से ज्यादा संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या रही।
पटना और सारण में एक-एक शख्स की मौत
सूबे के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से पटना और सारण जिले में एक-एक मरीज की मौत हो गई। इन दोनों जिलों में हुई मौतों के साथ प्रदेश में इस महमारी की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 894 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बिहार में सोमवार अपराह्न 4 बजे से मंगलवार 4 बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,439 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में अब तक 1,81,471 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।
24 घंटे में 1702 मरीजों ने दी कोरोना को मात
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,44,535 सैंपल्स की जांच की गई। इसके साथ ही एक राहत भरी खबर यह आई कि इस अवधि में कोरोना वायरस से संक्रमित 1,702 मरीज ठीक हुए, जो कि पॉजिटिव पाए गए लोगों की संख्या के मुकाबले काफी ज्यादा है। बिहार में अबतक 71,34,767 सैंपल्स की जांच की गई है। साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़कर 1,67,890 हो गई है। बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 12,686 है, जबकि राज्य में संक्रमितों के ठीक होने की दर 92.52 प्रतिशत है।