Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. Coronavirus: बिहार में तीन नए मामले सामने आए, संक्रमित लोगों की संख्या 96 हुई

Coronavirus: बिहार में तीन नए मामले सामने आए, संक्रमित लोगों की संख्या 96 हुई

बिहार के मुंगेर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नये मामले सामने आने के साथ ही बिहार में कोविड-19 से संक्रमित मामले अब बढ़कर 96 हो गये हैं।

Reported by: Bhasha
Published : April 20, 2020 17:24 IST
Coronavirus: बिहार में तीन नए मामले सामने आए, संक्रमित लोगों की संख्या 96 हुई
Image Source : INDIA TV Coronavirus: बिहार में तीन नए मामले सामने आए, संक्रमित लोगों की संख्या 96 हुई

पटना: बिहार के मुंगेर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नये मामले सामने आने के साथ ही बिहार में कोविड-19 से संक्रमित मामले अब बढ़कर 96 हो गये हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने रविवार देर रात एक ट्वीट में कहा कि मुंगेर जिले के जामालपुर निवासी तीन व्यक्तियों (30, 36 एवं 52 साल) के नमूने की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। 

उन्होंने बताया कि ये तीनों पूर्व में कोरोना वायरस संक्रमित एक व्यक्ति के संपर्क के आये थे। गौरतलब है कि पटना एम्स में कोरोना वायरस संक्रमित मुंगेर जिला निवासी एक मरीज की गत 21 मार्च को तथा वैशाली जिला निवासी एक मरीज की शुक्रवार को मौत हो गयी थी। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक सिवान में सबसे अधिक 29 मामले, मुंगेर में 20, नालंदा में 11, बेगुसराय 9, पटना में 7, गया में 5, बक्सर में 4, गोपालगंज एवं नवादा में तीन—तीन तथा सारण, लखीसराय, भागलपुर, वैशाली एवं भोजपुर में एक—एक मामले सामने आए हैं। 

ओमान से लौटे सिवान निवासी एक मरीज के संपर्क में बीते दिनों आने से अबतक 23 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है । वहीं कतर से लौटे मुंगेर निवासी एक मरीज, जिसकी 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गयी थी, के संपर्क में बीते दिनों में 64 व्यक्ति आए थे जिनमें से 55 के नमूने जांच के लिए आरएमआरआई में भेजे गये थे, जिसमें से 11 में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। बिहार में अबतक 11401 कोरोना वायरस संदिग्ध नमूने की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस संक्रमित 42 मरीज ठीक भी हुए हैं।

 

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement