Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार में सामने आए Coronavirus के 1173 नए मामले, संक्रमण से स्वस्थ होने की दर 94.31 प्रतिशत हुई

बिहार में सामने आए Coronavirus के 1173 नए मामले, संक्रमण से स्वस्थ होने की दर 94.31 प्रतिशत हुई

बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1,173 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,03,060 हो गयी। वहीं राज्य में संक्रमण से नौ और व्यक्तियों की मौत हो जाने से शनिवार को राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 990 हो गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 17, 2020 23:25 IST
Coronavirus recovery rate mounts to 94.31 per cent in Bihar
Image Source : PTI Coronavirus recovery rate mounts to 94.31 per cent in Bihar

पटना: बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1,173 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,03,060 हो गयी। वहीं राज्य में संक्रमण से नौ और व्यक्तियों की मौत हो जाने से शनिवार को राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 990 हो गई। बिहार में कोरोना वायरस महामारी के दौरान ही चुनाव होने वाले हैं और ऐसे समय में राज्य सरकार का कोरोना वायरस से लड़ने के प्रयास भी चुनावों को ध्यान में रखते हुए निर्धारित हो रहे हैं। 

Related Stories

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बड़ी संख्या में कोविड-19 संक्रमण की जांचों और राज्य में संक्रमण से ठीक होने की उच्च दर का हवाला देते रहे हैं। विभाग ने बताया कि बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,20,713 नमूनों की जांच की गयी और 1,259 मरीज संक्रमण से ठीक हुए। 

बिहार में अबतक कुल 90.15 लाख नमूनों की जांच की गयी है जिनमें संक्रमित पाए गए 1,91,515 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या 10,554 है और मरीजों के ठीक होने की दर 94.31 प्रतिशत है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail