पटना: बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 112 पॉजिटिव मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1607 हो गई है। बिहार में अभी तक 53,361 लोगों का टेस्ट हुआ है जिसमें 1607 लोग पॉजिटिव मिले हैं।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बिहार में 3 मई के बाद आये 13469 प्रवासियों का अभी तक कोरोना टेस्ट हुआ है जिसमें 788 पॉजिटिव मिले हैं। सबसे ज्यादा दिल्ली से आये प्रवासी मजदूरों में संक्रमण मिल रहा है। दिल्ली के 1592 प्रवासियों के सैंपल लिए गए जिसमें 249 पॉजिटिव मिले, महाराष्ट्र के 2161 सैंपल में से 187, गुजरात के 2732 सैंपल में से 158 और पश्चिम बंगाल के 451 सैंपल में से 38 पॉजिटिव मिले हैं।
70 ट्रेनों से 1,14,200 प्रवासी पहुंचे
बिहार में आज कुल 70 ट्रेनें पहुंचीं जिससे 1,14,200 प्रवासी पहुंचे। यूपी से सबसे ज्यादा 13 ट्रेनें आयीं, महाराष्ट्र और गुजरात से 8-8, पंजाब से 6, दिल्ली से 5 और हरियाणा से 3 ट्रेनें पहुंची।