Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. कोरोना मरीजों के लिए बिहार के इन 15 रेलवे स्टेशनों पर लगेंगे 20-20 रेल कोच

कोरोना मरीजों के लिए बिहार के इन 15 रेलवे स्टेशनों पर लगेंगे 20-20 रेल कोच

बिहार राज्य के 15 स्टेशनों पर प्रति स्टेशन 20-20 की संख्या में कुल 300 आइसोलेशन कोच खड़ा करने का फैसला लिया गया है। इन आसोलेशन कोच में संदिग्ध अथवा पीड़ित मरीजों का इलाज किया जा सकेगा। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 16, 2020 18:48 IST
कोरोना मरीजों के लिए बिहार के 15 रेलवे स्टेशनों पर लगेंगे 20-20 रेल कोच
Image Source : PTI कोरोना मरीजों के लिए बिहार के 15 रेलवे स्टेशनों पर लगेंगे 20-20 रेल कोच

पटना: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए रेल मंत्रालय द्वारा राज्य सरकार के सहयोग से रेलवे कोचों को आइसोलेशन सेंटर के रूप में प्रयोग किये जाने के लिए पूरे देश में चुनिंदा स्टेशनों पर खड़ा किया जा रहा है । इसी क्रम में बिहार राज्य के 15 स्टेशनों पर प्रति स्टेशन 20-20 की संख्या में कुल 300 आइसोलेशन कोच खड़ा करने का फैसला लिया गया है। इन आसोलेशन कोच में संदिग्ध अथवा पीड़ित मरीजों का समुचित इलाज किया जा सकेगा। 

फैसले के मुताबिक के अनुसार यह कोविड केयर कोच बिहार  के पटना, सोनपुर, नरकटियागंज, जयनगर, रक्सौल, बरौनी, मुजफ्फरपुर, सहरसा, सीवान, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, छपरा, कटिहार एवं भागलपुर स्टेशनों पर लगाये जाएंगे । प्रत्येक स्टेशनों पर खड़े इन कोविड केयर कोच में सामान्य श्रेणी के 20 कोच हैं तथा प्रत्येक कोच में 16 मरीज रखे जा सकते हैं । प्रत्येक 05 कोच के बाद 01 वातानुकूलित कोच होगा एवं उसके आगे पुनः 05 कोच होंगे। 

वातानुकूलित कोच चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य कर्मियों के उपयोग के लिए होंगे । कोविड केयर कोच में ऑक्सीजन सिलेन्डर की व्यवस्था रेल मंत्रालय द्वारा की गई है । साथ ही इसमें पर्याप्त संख्या में पंखा, पानी, शौचालय की व्यवस्था की गई है ।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement