Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार में कोरोना के 619 नए मामले, मरीजों की संख्या 2.37 लाख पहुंची

बिहार में कोरोना के 619 नए मामले, मरीजों की संख्या 2.37 लाख पहुंची

 बिहार में कोरोना के शुक्रवार को 619 नए मामले सामने आए है, जिसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 2,37,968 पहुंच गई है। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 05, 2020 8:37 IST
बिहार में कोरोना के 619 नए मामले, मरीजों की संख्या 2.37 लाख पहुंची- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV बिहार में कोरोना के 619 नए मामले, मरीजों की संख्या 2.37 लाख पहुंची

पटना: बिहार में कोरोना के शुक्रवार को 619 नए मामले सामने आए है, जिसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 2,37,968 पहुंच गई है। इनमें से अब तक 2,31,108 लोग कोरोना को मात देकर संक्रमणमुक्त भी हो चुके हैं। बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान 605 संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।

राज्य में अब तक कुल 2,31,108 संक्रमित स्वस्थ हो चुके है। बिहार राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 97़12 प्रतिशत है। बिहार में शुक्रवार को कोरोना के 619 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें पटना के 211, अररिया के 12, बांका के 20, गोपालगंज के 64, मुजफ्फरपुर के 22, पूर्णिया के 31, बेगूसराय के 18, भागलपुर के 16 तथा पूर्वी चंपारण के 19 मरीज शामिल हैं। फिलहाल राज्य में कोरोना के 5,572 सक्रिय मरीज हैं।

पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,26,505 नमूनों की जांच हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 6 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इस तरह राज्य में अब तक कुल 1,287 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

इनपुट-आईएएनएस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement