Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. कोरोना वायरस से संक्रमित भाजपा एमएलसी का हार्ट अटैक से निधन

कोरोना वायरस से संक्रमित भाजपा एमएलसी का हार्ट अटैक से निधन

दरभंगा स्थानीय निकाय से निर्वाचित भाजपा विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह जो की पहले से कोरोना संक्रमित थे उनका आज हार्ट अटैक से निधन हो गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 21, 2020 23:01 IST
Coronavirus infected BJP MLC Sunil Kumar Singh dies of heart attack
Coronavirus infected BJP MLC Sunil Kumar Singh dies of heart attack

पटना: दरभंगा स्थानीय निकाय से निर्वाचित भाजपा विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह जो की पहले से कोरोना संक्रमित थे उनका आज हार्ट अटैक से निधन हो गया है। सुशील मोदी ने ये जानकारी दी कि दरभंगा से आने वाले एमएलसी सुनील कुमार सिंह कोरोना से पीड़ित थे और पटना एम्स में भर्ती थे जहां उनका इलाज चल रहा था। आज अचानक शाम में हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई है। नीतीश कुमार ने MLC सुनील कुमार के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया है।

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 11 और व्यक्ति की मौत हो गयी। इसके साथ ही प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 198 हो गयी। इसके साथ ही इस रोग से अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 28564 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को इसकी जानकरी दी। 

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में तीन, भोजपुर एवं लखीसराय में दो-दो तथा भागलपुर, मुजफ्फरपुर, नालंदा एवं सारण जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत के साथ प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढकर 198 हो गयी। बिहार में सोमवार को अपराहन 4 बजे से मंगलवार को 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1109 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में अबतक इस रोग से संक्रमित मामले बढकर 28564 हो गये हैं। 

प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक जो 28564 मामले प्रकाश में आए उनमें पटना जिला के 4024, भागलपुर के 1780, मुजफ्फरपुर के 1267, सिवान के 1121, नालंदा के 1107, बेगूसराय के 1090, गया के 987, रोहतास के 983, पश्चिम चंपारण के 888, नवादा के 860, मुंगेर के 845, समस्तीपुर के 821, भोजपुर के 784, सारण के 752, मधुबनी के 717, खगडिया के 701, पूर्वी चंपारण के 677, गोपालगंज के 640, वैशाली के 627, पूर्णिया के 585, कटिहार के 578, दरभंगा के 540, सुपौल के 524, जहानाबाद के 505, लखीसराय के 499, बक्सर के 497, औरंगाबाद के 494, सहरसा के 416, बांका के 399, जमुई के 392, मधेपुरा के 382, किशनगंज के 370, शेखपुरा के 348, कैमूर के 315, अररिया के 300, अरवल के 292, सीतामढी के 277 तथा शिवहर जिले के 180 मामले शामिल हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 10303 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 1206 मरीज ठीक हुए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement