Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार में Coronavirus से 5 और की मौत, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,26,916 हई

बिहार में Coronavirus से 5 और की मौत, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,26,916 हई

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान पांच और लोगों की मौत हो जाने से प्रदेश में महामारी से मरने वालों की संख्या रविवार को 1184 पहुंच गयी

Reported by: Bhasha
Published : November 16, 2020 6:42 IST
Bihar coronavirus
Image Source : INDIA TV बिहार में Coronavirus से 5 और की मौत, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,26,916 हई

पटना: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान पांच और लोगों की मौत हो जाने से प्रदेश में महामारी से मरने वालों की संख्या रविवार को 1184 पहुंच गयी जबकि अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,26,916 हो गयी है। 

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में चार तथा अररिया जिले में एक मरीज की मौत हो गयी । विभाग ने बताया कि इन लोगों के मरने के साथ ही प्रदेश में महामारी से मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 1184 हो गयी । 

बिहार में शनिवार शाम चार बजे से रविवार शम चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 247 नए मामले सामने आये । इसके साथ ही प्रदेश में अबतक इस रोग से संक्रमित मामलों की बढकर 2,26,669 हो गयी है । बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमित 614 मरीज ठीक हुए । इसके साथ ही प्रदेश में अब 2,19,864 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं ।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement