Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार में कोरोना वायरस के 2,605 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों की संख्या 38,919 हुई

बिहार में कोरोना वायरस के 2,605 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों की संख्या 38,919 हुई

बिहार में कोरोना वायरस के रविवार को 2,605 नए मामले दर्ज किए गए है। जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 38,919 पहुंच गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 26, 2020 16:09 IST
Coronavirus cases in Bihar till 26 July
Image Source : FILE PHOTO Coronavirus cases in Bihar till 26 July

पटना: बिहार में कोरोना वायरस के रविवार को 2,605 नए मामले दर्ज किए गए है। जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 38,919 पहुंच गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। इसके अलावा बिहार कैबिनेट ने राज्य में ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिजन को विशेष परिवार पेंशन देने के प्रस्ताव को शनिवार को मंजूरी दे दी है। 

कैबिनेट सचिवालय के विशेष सचिव मिथिलेश कुमार सिंह द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ड्यूटी के दौरान कोविड-19 से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के निकटतम परिजन को मौजूदा लाभ के अलावा अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘अगर परिजन नौकरी नहीं करना चाहते हैं तो ऐसे सरकारी कर्मचारी के परिवार को उसके सेवानिवृत्त होने की तारीख पर पूरी सैलरी दी जाएगी।’’ यह फैसला एक अप्रैल, 2020 से 31 मार्च, 2021 तक प्रभावी रहेगा। 

बिहार में बाढ़ प्रभावित परिवारों को छह-छह हजार रुपये की सहायता

बिहार सरकार राज्य में बाढ़ प्रभावित परिवारों को छह-छह हजार रुपये की सहायता राशि जल्द बांटना शुरू करेगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि लोक वित्त प्रबंधन प्रणाली (पीएफएमएस) के तहत प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से राहत राशि वितरित की जाएगी। आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘लाभार्थियों की सूची तैयार है और हम जल्द ही बाढ़ प्रभावित परिवारों को छह-छह हजार रुपये बांटना शुरू करेंगे।’’

अमृत ने कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों में शनिवार दोपहर तक एक लाख से अधिक बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत केंद्रों में पहुंचाया गया है और प्रभावित क्षेत्रों में 1.45 लाख लोगों को सामुदायिक रसोइयों के माध्यम से भोजन कराया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि राज्य में बाढ़ से शुक्रवार तक 10 लोगों की जान चली गयी। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार शाम तक राज्य में 10 जिलों के 74 प्रखंडों में 529 पंचायत क्षेत्रों में बाढ़ से कुल 9.6 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement