Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार में 700 के पार पहुंचा कोरोना वायरस मरीजों का आंकड़ा, 11 नए मामले आए सामने

बिहार में 700 के पार पहुंचा कोरोना वायरस मरीजों का आंकड़ा, 11 नए मामले आए सामने

बिहार में कोरोना वायरस के लिए अबतक कुल 36053 टेस्ट किए जा चुके हैं, उनमें 707 पॉजिटिव मिले हैं। 2417 टेस्ट ऐसे हैं जिनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है। राज्य में 8 जगहों पर कोरोना वायरस की टेस्टिंग हो रही है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 11, 2020 13:33 IST
Bihar Coronavirus Cases crosses 700 mark 
Image Source : PIB_PATNA TWITTER Bihar Coronavirus Cases crosses 700 mark 

पटना। देशभर में अलग-अलग राज्यों के बिहार लौटने से वहां पर कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बिहार में सोमवार दिन में 11 नए कोरोना वायरस मरीजों की पुष्टि हुई है और राज्य में अब कुल कोरोना वायरस मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 707 हो गया है। राज्य में कोरोना वायरस की वजह से अबतक 6 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि राज्य के कुल 707 कोरोना वायरस मामलों में 52 प्रतिशत केस ऐसे हैं जो पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। सोमवार दिन में आए 11 मामलों में 55 खगड़िया जिले से हैं, 4 बेगूसराय और 2 बांका से। राज्य के 37 जिलों से अबतक कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। 

बिहार में कोरोना वायरस के लिए अबतक कुल 36053 टेस्ट किए जा चुके हैं, उनमें 707 पॉजिटिव मिले हैं। 2417 टेस्ट ऐसे हैं जिनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है। राज्य में 8 जगहों पर कोरोना वायरस की टेस्टिंग हो रही है। 

देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान पूरे देश में कोरोना वायरस के 4213 नए मामल आए हैं और अब देश में कुल कोरोना वायरस मामले बढ़कर 67152 हो गए हैं। हालांकि इसमें 20916 ऐसे मामले भी शामिल हैं जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। देशभर में कोरोना वायरस की वजह से अबतक 2206 लोगों की जान जा चुकी है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement