पटना: बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 219 मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5583 हो गई है। वहीं कोरोना से राज्य में अबतक 34 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अबतक कुल 109483 लोगों के सैंपल की जांच की गई है जिसमें 5 प्रतिशत की दर से 5583 लोग संक्रमित मिले हैं। कुल संक्रमितों में से 2934 (52 फीसदी) लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 2614 है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश में कुल 5583 संक्रमित मरीजों में से 3389 (72 प्रतिशत) मरीज अन्य राज्यों से आए प्रवासी हैं।
राज्य के 32 जिलों में अलग-अलग मशीनों से कोरोना का टेस्ट हो रहा है। 13 जून तक बाकी के 6 जिलों में भी जांच की व्यवस्था हो जाएगी। वहीं बिहार में अभी 4106 क्वॉरन्टीन सेंटर में 93217 लोग रह रहे हैं। 14,29,365 लोग क्वॉरन्टीन की निर्धारित अवधि पूरी करके लौट चुके हैं।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक प्रकाश में आए 5583 मामलों में से पटना के 294, बेगूसराय के 282, खगड़िया एवं भागलपुर के 280—280, रोहतास के 258, मधुबनी के 240, मुंगेर के 224, कटिहार के 192, जहानाबाद के 180, नवादा के 170, सुपौल के 168, सिवान के 161, बांका के 150, पूर्णिया में 149, गोपालगंज के 146, बक्सर के 144, नालंदा एवं समस्तीपुर के 138—138, दरभंगा के 135, पूर्वी चंपारण के 134, मुजफ्फरपुर एवं भोजपुर के 128—128, गया के 125, मधेपुरा के 124, शेखपुरा, कैमूर एवं सारण के 117—117, किशनगंज के 113, वैशाली के 104, सहरसा के 95, औरंगाबाद के 91, पश्चिम चंपारण के 88, सीतामढ़ी के 86, अररिया के 83, लखीसराय के 66, अरवल के 63, जमुई के 48 तथा शिवहर जिले के 27 मामले शामिल हैं।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक जिन 34 लोगों की मौत हो चुकी है उनमें से बेगूसराय एवं खगड़िया में तीन-तीन, भोजपुर दरभंगा, पटना, सीतामढी, सिवान, वैशाली एवं सारण में दो-दो तथा अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, जहानाबाद, मधेपुरा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर एवं शिवहर जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है। (इनपुट-भाषा)