Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार में लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों से आये लोगों में अब तक 65 लोग कोरोना संक्रमित

बिहार में लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों से आये लोगों में अब तक 65 लोग कोरोना संक्रमित

बिहार में लॉक डाउन के दौरान दूसरे राज्यों से आये लोगों में अब तक 65 लोग संक्रमित मिले हैं। बिहार के 21 जिलों में ऐसे सभी लोग मिले हैं। कुछ प्रमुख जिलों का आंकड़ा इस तरह है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 05, 2020 16:34 IST
बिहार में लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों से आये लोगों में अब तक 65 लोग संक्रमित- India TV Hindi
Image Source : AP बिहार में लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों से आये लोगों में अब तक 65 लोग संक्रमित

पटना: बिहार में लॉक डाउन के दौरान दूसरे राज्यों से आये लोगों में अब तक 65 लोग संक्रमित मिले हैं। बिहार के 21 जिलों में  ऐसे सभी लोग मिले हैं। कुछ प्रमुख जिलों का आंकड़ा इस तरह है। मधुबनी में 9, रोहतास में 8, और पटना, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और औरंगाबाद में 5-5 मामले मिले हैं। स्वास्थ्य सचिव लोकेश सिंह ने अभी प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये जानकारी दी है। 

इससे पहले सोमवार को प्रवासियों के संक्रमण से जुड़ी एक और जानकारी दी गयी थी जिसमें ये बताया गया था कि पिछले 10 दिनों में जो मामले आये हैं उनमें 60 से 70 प्रतिशत मामले प्रवासी मजदूरों के हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement