Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार में Coronavirus के 6 और मामले सामने आए, संक्रमितों की कुल संख्या 569 हुई

बिहार में Coronavirus के 6 और मामले सामने आए, संक्रमितों की कुल संख्या 569 हुई

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 6 और मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 569 हो गए हैं। यह जानकारी आज राज्य के प्रधान सचिव (स्वास्थ्य), संजय कुमार ने दी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 08, 2020 19:42 IST
Coronavirus 6 new positve patient total 569 case| बिहार में Coronavirus के 6 और मामले सामने आए, संक्- India TV Hindi
Image Source : PTI बिहार में Coronavirus के 6 और मामले सामने आए, संक्रमितों की कुल संख्या 569 हुई

पटना: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 6 और मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 569 हो गए हैं। यह जानकारी आज राज्य के प्रधान सचिव (स्वास्थ्य), संजय कुमार ने दी। संजय कुमार ने आज बताया कि समस्तीपुर जिले में छह, दरभंगा में तीन, सहरसा में दो और सुपौल एवं कटिहार में कोरोना वायरस संक्रमण का एक—एक मामला सामने आया है। 

उन्होंने बताया कि इनमें से 12 बिहार के बाहर से आए हैं और आने के बाद से ही पृथक-वास में रखे गए हैं । बिहार के 38 जिलों में से 35 जिलों में कोविड—19 के मामले अब तक प्रकाश में आए हैं। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तक सबसे अधिक मुंगेर में 102, बक्सर में 56, रोहतास में 54, पटना में 47, नालंदा में 36, सिवान एवं कैमूर में 32—32, मधुबनी में 24, गोपालगंज एवं भोजपुर में 18-18, औरंगाबाद में 14, बेगूसराय एवं भागलपुर में 13— 13, पश्चिम चंपारण में 11, कटिहार में 11, पूर्वी चंपारण में नौ, सारण एवं दरभंगा में आठ, समस्तीपुर में सात, गया एवं सीतामढ़ी छह-छह, जहानाबाद एवं अरवल में पांच-पांच, लखीसराय एवं नवादा में चार-चार, बांका, शिवहर एवं वैशाली में तीन-तीन, पूर्णिया, अररिया, मधेपुरा एवं सहरसा में दो-दो तथा शेखपुरा, किशनगंज एवं सुपौल में एक—एक मामले प्रकाश में आए हैं । 

बिहार में अब तक कोरोना वायरस के संदिग्ध 31693 कोरोना नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना संक्रमित 246 मरीज ठीक हुए हैं। गौरतलब है कि 21 मार्च को मुंगेर जिला निवासी एक मरीज एवं 17 अप्रैल को वैशाली जिला निवासी एक मरीज की पटना एम्स में तथा एक मई को पूर्वी चंपारण जिला निवासी एक मरीज, दो मई को सीतामढ़ी जिला निवासी एक मरीज की नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एवं बृहस्पतिवार को जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम निवासी एक वृद्ध की मौत हो गयी थी। (इनपुट-भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement